ETV Bharat / city

कोरोना से बारां निवासी महिला की मौत, कोटा में मिले 3 नए पॉजिटिव मरीज

कोरोना का कहर पूरे देश में व्याप्त है. बुधवार को बारां में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही कोटा में 3 और बारां में भी 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

कोटा की खबर ,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan news,  kota news , corona positives in baran
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:05 PM IST

कोटा. बारां में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की बुधवार को मौत हो गई. इसके साथ ही बारां में भी 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी को मिलाकर बारां में अब कोरोना के कुल 45 केस हो गए हैं. बारां में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों तीनों शहर के तलाबपाड़ा मीट मार्केट के रहने वाले हैं. जिसमें 13 वर्षीय बालक, 18 साल की एक युवती और 25 साल की युवती शामिल है.

कोटा की खबर ,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan news,  kota news , corona positives in baran
कोरोना का कहर

कोटा की बात करें तो जिले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है. वहीं जिले में 3 नए मामले सामने आए हैं. जिनको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 493 पर पहुंच गई है. बता दें कि कोटा में बुधवार को मिले 6 संक्रमितों में से एक 22 साल का युवक है, जो कोटा का रहने वााला है. लेकिन वह कुछ काम से झालावाड़ गया था. जहां उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं चंद्रघटा से 65 वर्षीय बुजुर्ग और बकरामंडी के पीछे से 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढे़ं- Corona Update: प्रदेश में 102 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 9475...अब तक 203 की मौत

कोरोना टेस्ट के लिए डीग में लिए गए सैंपल

भरतपुर के डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए. टीम प्रभारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि बीसीएमओ डीग डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर कोरोना जांच के 69 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिए गए हैं. डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि इससे पहले 122 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 190 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजा गया था. इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोटा. बारां में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की बुधवार को मौत हो गई. इसके साथ ही बारां में भी 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी को मिलाकर बारां में अब कोरोना के कुल 45 केस हो गए हैं. बारां में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों तीनों शहर के तलाबपाड़ा मीट मार्केट के रहने वाले हैं. जिसमें 13 वर्षीय बालक, 18 साल की एक युवती और 25 साल की युवती शामिल है.

कोटा की खबर ,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan news,  kota news , corona positives in baran
कोरोना का कहर

कोटा की बात करें तो जिले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है. वहीं जिले में 3 नए मामले सामने आए हैं. जिनको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 493 पर पहुंच गई है. बता दें कि कोटा में बुधवार को मिले 6 संक्रमितों में से एक 22 साल का युवक है, जो कोटा का रहने वााला है. लेकिन वह कुछ काम से झालावाड़ गया था. जहां उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं चंद्रघटा से 65 वर्षीय बुजुर्ग और बकरामंडी के पीछे से 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढे़ं- Corona Update: प्रदेश में 102 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 9475...अब तक 203 की मौत

कोरोना टेस्ट के लिए डीग में लिए गए सैंपल

भरतपुर के डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए. टीम प्रभारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि बीसीएमओ डीग डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर कोरोना जांच के 69 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिए गए हैं. डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि इससे पहले 122 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 190 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजा गया था. इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.