कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा के शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय में कोविड-19 से अपने परिजनों को खो चुकी बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ऐसे परिवार की बहनों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राखी (OM Birla Rakhi celebration) बांधी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें किसी भी तरह की समस्या में साथ खड़े होने का आश्वासन दिया. इस दौरान बिरला ने रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश और समाज के सभी अंतिम व्यक्ति के कल्याण व एक रक्षक के रूप में हम उनकी सेवा कर सकते हैं. अभावग्रस्त और सुविधाओं से वंचित लोगों की सहायता करें, तभी रक्षा पर्व सार्थक होगा. यह काल हमारे लिए अमृत काल है.
पढ़ें: झुंझुनू के अणगासर में शहीद दिलीप थाकन को बहनों ने बांधी राखी
उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में किस तरह से अपने सामूहिक कर्तव्य और दायित्व से समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति का कल्याण कर सकें, यह हमारे संकल्प का पर्व है. इसीलिए सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने और गरीब तबके व वंचित लोगों के जीवन को बदलने के लिए प्रयास करें, ताकि एक नए भारत का निर्माण कर सकें. इसके अलावा स्पीकर के कैंप कार्यालय में शुक्रवार को राजस्थान सरकार के कई विभागों के सेवा निवृत्त लोग भी पहुंचे थे. इन लोगों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर बिरला ने चर्चा की. बिरला ने कहा कि राजस्थान सरकार के कई विभागों से सेवानिवृत्त लोगों का अनुभव नई पीढ़ी को मिले.
पढ़ें: नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, लिखी- फिर बनेंगे पीएम
जैसा सम्मान मेरे परिवार को, वैसा ही शहीद को मिले-वीरांगना मधुबाला: बिरला को राखी बांधने शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला भी पहुंची. वीरांगना मधुबाला ने कहा कि मैं हर साल राखी बांधने आती हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर बिरला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा मिल रहा है, लेकिन सभी लोगों को इसका मान सम्मान पूरा रखना चाहिए. मैंने यह तिरंगा अपने हाथ में लिया है, इस तिरंगे में लिपटे हुए ही मेरे पति घर पर वापस लौटे थे. मुझे यह तिरंगा हाथ में पकड़ने पर कितना दर्द हुआ था, लेकिन जिस तरह से मुझे और मेरे बच्चों को सम्मान मिला है. वैसे ही सभी शहीद परिवार के बच्चों और वीरांगनाओं को सम्मान मिले.