ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर ओम बिरला ने कहा- मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा - death of 9 children Kota

कोटा के जेके लोन में नवजात बच्चों की मौत (death of 9 children in JK Lone) मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यहां बच्चों की मौत से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली है और अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद राज्य सरकार से बात कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

कोटा में नवजात बच्चों की मौत, OM Birla
ओम बिरला का बच्चों की मौत पर बयान
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:44 PM IST

कोटा. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जेके लोन संभाग का बड़ा अस्पताल है और यहां बच्चों की मौत होने से व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. इसके लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ को बढ़ाया जाएगा.

ओम बिरला का बच्चों की मौत पर बयान

कोटा जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटे में हुई 9 बच्चों की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधायक और पूर्व विधायक भी जेके लोन अस्पताल पहुंचकर बच्चों के मौत के मामले में जानकारियां ले रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन से इस घटना को लेकर जानकारी ली है और अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद राज्य सरकार से बात कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जेके लोन में बच्चों की मौत पर वसुंधरा राजे का सरकार पर हमला, ओम बिरला ने की जांच की मांग

बिरला ने कहा कि जेके लोन अस्पताल कोटा संभाग का एक बड़ा अस्पताल है और यहां पर बच्चों की मौत होना मुझे व्यक्तिगत रूप से भी दुख पहुंचता है. इसके लिए मैंने राज्य सरकार से बात की थी. केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ को बढ़ाया जाए.

स्टाफ बढ़ाने की मांग की

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में संसाधनों के लिए विधायक कोष से और राज्य सरकार की तरफ से पैसा मिला है लेकिन पूरी तरह से मॉनिटरिंग के अभाव से यह गंभीर मामले अस्पताल में हो रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से स्टाफ बढ़ाने के लिए मांग की है.

कोटा. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जेके लोन संभाग का बड़ा अस्पताल है और यहां बच्चों की मौत होने से व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. इसके लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ को बढ़ाया जाएगा.

ओम बिरला का बच्चों की मौत पर बयान

कोटा जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटे में हुई 9 बच्चों की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधायक और पूर्व विधायक भी जेके लोन अस्पताल पहुंचकर बच्चों के मौत के मामले में जानकारियां ले रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन से इस घटना को लेकर जानकारी ली है और अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद राज्य सरकार से बात कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जेके लोन में बच्चों की मौत पर वसुंधरा राजे का सरकार पर हमला, ओम बिरला ने की जांच की मांग

बिरला ने कहा कि जेके लोन अस्पताल कोटा संभाग का एक बड़ा अस्पताल है और यहां पर बच्चों की मौत होना मुझे व्यक्तिगत रूप से भी दुख पहुंचता है. इसके लिए मैंने राज्य सरकार से बात की थी. केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ को बढ़ाया जाए.

स्टाफ बढ़ाने की मांग की

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में संसाधनों के लिए विधायक कोष से और राज्य सरकार की तरफ से पैसा मिला है लेकिन पूरी तरह से मॉनिटरिंग के अभाव से यह गंभीर मामले अस्पताल में हो रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से स्टाफ बढ़ाने के लिए मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.