ETV Bharat / city

स्पेशल: अधिकारियों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होते जा रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन - जलदाय विभाग

सांगोद क्षेत्र में जलदाय विभाग के पुराने भवन की हालत इन दिनों खंडहर नुमा हो रही है. बता दें कि सांगोद की जलापूर्ति और कार्यलय का काम अदालत रोड स्थित कार्यलय से संचालित होते हैं, जिससे अब बरसों पुरानी इमारत में जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां दिखाई दे रही हैं.

sangod kota news, kota latest news, सांगोद कोटा न्यूज, खंडहर बन रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन, Old buildings of water supply department,
सांगोद में खंडहर में तब्दील हो रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:48 AM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद जोलपा रोड स्थित जलदाय विभाग के पुराने भवन की हालत इन दिनों खराब चल है. एक समय था जब पूरे नगर की जलापूर्ति की सप्लाई यहां से संचालित होती थी. साथ ही यहां कर्मचारियों की चहलपहल हुआ करती थी, लेकिन अब बरसों पुरानी इमारत खंडहर में बदलती जा रही है.

sangod kota news, kota latest news, सांगोद कोटा न्यूज, खंडहर बन रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन, Old buildings of water supply department,
बदहाली की कहानी बयां करता भवन

बता दें कि सांगोद की जलापूर्ति और कार्यलय के काम अब अदालत रोड स्थित कार्यालय और पंप हाउस से संचालित होते हैं. जिससे लाखों रुपयों से बनी बरसों पुरानी इमारत जगह-जगह से खंडित हो चुकी है. साथ ही यहां पर अब कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं रहता. जलदाय विभाग के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इमारत अभी भी जलदाय विभाग के अनुसार ही उपयोग में ली जा रही है. वर्तमान स्थिति में इमारत स्टोरेज के रूप में काम में ली जा रही है. प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे व निकाले जाते हैं, लेकिन भवन की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की बात में कितनी सच्चाई है.

सांगोद में खंडहर में तब्दील हो रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा ने बताया कि जो भवन है वो खंडहर की अवस्था में नहीं है. वहां स्टोर रूम खोल रखा है. प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे जाते हैं और जो हिस्से टूटे हुए हैं, उनके प्रस्ताव भिजवाकर दुरुस्त करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: आज 'पानीपत' की पटकथा और भारत का इतिहास कुछ और होता, अगर 'मराठा' महाराज सूरजमल की सलाह मानते

आपको बता दें कि भवन अपनी बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहा है. जिससे अधिकारियों के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. वर्तमान समय में वहां स्टोर रूम खुलना तो दूर वहां किसी के आने जाने के पदचिन्ह भी नजर नहीं आ रहे है. कईं जगह ताले लगे हैं तो कईं खुले कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां दिखाई दे रही हैं. वहीं टीन शेड से बनी चार दीवारी ने तो अब कबाड़ का रूप ले लिया है.

सांगोद (कोटा). सांगोद जोलपा रोड स्थित जलदाय विभाग के पुराने भवन की हालत इन दिनों खराब चल है. एक समय था जब पूरे नगर की जलापूर्ति की सप्लाई यहां से संचालित होती थी. साथ ही यहां कर्मचारियों की चहलपहल हुआ करती थी, लेकिन अब बरसों पुरानी इमारत खंडहर में बदलती जा रही है.

sangod kota news, kota latest news, सांगोद कोटा न्यूज, खंडहर बन रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन, Old buildings of water supply department,
बदहाली की कहानी बयां करता भवन

बता दें कि सांगोद की जलापूर्ति और कार्यलय के काम अब अदालत रोड स्थित कार्यालय और पंप हाउस से संचालित होते हैं. जिससे लाखों रुपयों से बनी बरसों पुरानी इमारत जगह-जगह से खंडित हो चुकी है. साथ ही यहां पर अब कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं रहता. जलदाय विभाग के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इमारत अभी भी जलदाय विभाग के अनुसार ही उपयोग में ली जा रही है. वर्तमान स्थिति में इमारत स्टोरेज के रूप में काम में ली जा रही है. प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे व निकाले जाते हैं, लेकिन भवन की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की बात में कितनी सच्चाई है.

सांगोद में खंडहर में तब्दील हो रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा ने बताया कि जो भवन है वो खंडहर की अवस्था में नहीं है. वहां स्टोर रूम खोल रखा है. प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे जाते हैं और जो हिस्से टूटे हुए हैं, उनके प्रस्ताव भिजवाकर दुरुस्त करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: आज 'पानीपत' की पटकथा और भारत का इतिहास कुछ और होता, अगर 'मराठा' महाराज सूरजमल की सलाह मानते

आपको बता दें कि भवन अपनी बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहा है. जिससे अधिकारियों के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. वर्तमान समय में वहां स्टोर रूम खुलना तो दूर वहां किसी के आने जाने के पदचिन्ह भी नजर नहीं आ रहे है. कईं जगह ताले लगे हैं तो कईं खुले कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां दिखाई दे रही हैं. वहीं टीन शेड से बनी चार दीवारी ने तो अब कबाड़ का रूप ले लिया है.

Intro:Body:
सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

स्पेशल रिपोर्ट
अधिकारियों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होते जा रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

अधिकारी व कर्मचारी बने मूकदर्शक

सांगोद जोलपा रोड स्थित जलदाय विभाग के पुराने भवन की हालत इन दिनों खंडहर नुमा हो रही है एक समय था जब पूरे नगर की जलापूर्ति की सप्लाई यहां से संचालित होती थी साथ ही कई कर्मचारियों की यहाँ चहलपहल हुआ करती थी। लेकिन अब सांगोद की जलापूर्ति व कार्यलय का काम अदालत रोड स्थित कार्यलय ओर पंप हाउस से संचालित होते है। जिससे अब बरसों पुरानी इमारत खंडहर में बदलती जा रही है। लाखों रुपयों से बनी इमारत जगह-जगह से खंडित हो चुकी है साथ ही यहां पर अब कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं रहता।जलदाय विभाग के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है की इमारत अभी भी जलदाय विभाग के अनुसार ही उपयोग में ली जा रही है वर्तमान स्थिति में इमारत स्टोरेज के रूप में काम में ली जा रही है । प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे वह निकाले जाते हैं लेकिन वीडियो में दिख रही स्थिति इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की बात में कितनी सच्चाई है।जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा ने बताया कि जो भवन है वो खंडहर की अवस्था मे नही है वहा स्टोर रूम खोल रखा है प्रतिदिन वहां पर काम आने वाले उपकरण रखे वह निकाले जाते है ।ओर जो हिस्से टूटे हुवे है उनके प्रस्ताव भिजवाकर उनको दुरुस्त करवाया जाएगा।
Etv भारत ने जब वहां जाकर इसकी पड़ताल की तो साहब के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है ।वर्तमान समय मे वहां स्टोर रूम खुलना तो दूर वहां किसी के आने जाने के पदचिन्ह भी नजर नही आ रहे है ।कहि जगह ताले लगे है तो कहि खुले कमरों में सामान बिखरा पड़ा है जिनकी देखभाल करने वाला कोई नही है ।जगह जगह बड़ी बड़ी झाड़ियां दिखाई दे रही है यहा टीन सेड से बनी चार दिवारी ने तो अब कबाड़ का रूप ले लिया है ।

बाईट अभिषेक शर्मा कनिष्ठ अभियंताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.