कोटा. शहर में ओला कैब लूटने का मामला सामने आया है. जहां पर पहले 3 लड़कों ने ओला कैब को बुक किया. इसके बाद उसे लेकर हैंगिंग ब्रिज गए. वहां पर ड्राइवर को धक्का देकर कैब को लेकर रवाना हो गए. हालांकि कैब में लगे जीपीएस और पुलिस की सतर्कता के चलते घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर ओला कैब को पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही दो किशोरों को भी पुलिस ने दस्तयाब किया है. वहीं एक लड़के की तलाश जारी है.
बता दें कि पुलिस हिरासत में दोनों लड़के कोटा में पहले कोचिंग कर रहे थे और यूपी के रहने वाले हैं. इन लड़कों ने कुन्हाड़ी थाना पुलिस की जीप को भी टक्कर मारने की कोशिश की थी. इसके चलते वो हैंगिंग ब्रिज के बाद उन्हें नहीं पकड़ सके.
जानकारी के अनुसार अजय आहूजा नगर निवासी सुरेश कुमार शर्मा की शिकायत पर आरकेपुरम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिसके अनुसार गुरुवार देर रात ओला की बुकिंग ली थी. जिसमें लड़कों ने हैंगिंग ब्रिज जाकर फोटोग्राफी करने की बात कही. इसके बाद ड्राइवर सूरज दाधीच 1 मिनट के लिए टॉयलेट करने चला गया. तभी यह लड़के सुरेश कुमार को धक्का देकर उसकी कार को लेकर फरार हो गए.
इस घटना के बाद सूरज दाधीच ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई. हालांकि लड़के हैंगिंग ब्रिज को क्रॉस करते हुए जयपुर रोड पर चले गए. जहां पर कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस भी इन लड़कों को रोकने के लिए पहुंची थी, लेकिन कार की स्पीड काफी तेज थी और उन्होंने पुलिस की जीप को टक्कर मारने की भी कोशिश की. हल्की सी टक्कर भी इन्होंने पुलिस की जीप को मारी है. ओला यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि इन लड़कों में एक पुलिस अधिकारी का लड़का भी शामिल हैं जिसे बचाने की कोशिश की जा रही है. जयपुर हाईवे पर ही बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश कर गए. जहां पर पुलिस ने हिंडोली के नजदीक सथूर में गाड़ी को पकड़ लिया. साथ ही दो नाबालिग लड़कों को भी दस्तयाब कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक कल्पना सोलंकी का कहना है कि तीसरा लड़का नाबालिक है या नहीं इस बारे में उसके पकड़े जाने के बाद ही कहा जा सकेगा. पकड़े गए दोनों नाबालिग लड़के कोटा में कोचिंग करते थे. हालांकि पुलिस का अभी कोई खुलासा नहीं किया है कि इन लड़कों ने ओला कैब को लूटने की प्लानिंग क्यों की थी.