कोटा. कोरोना काल में इन दिनों सम्पूर्ण विश्व में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पूरी मेहनत और लगन से संक्रमित व्यक्तियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. वहीं मरीज ठीक होकर वापस घर लौट रहे हैं, ऐसे नर्सिंग कर्मियों का सम्मान विश्व नर्स दिवस के मौके पर कोटा में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित और श्रद्धांजलि देकर की गई.
शहर जिला रविंद्र त्यागी द्वारा नर्सिंगकर्मियों का पुष्प गुच्छ, साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वहीं नर्सिंग कर्मियों की जो लंबित मांगे हैं, वह भी इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी. जिससे उनकी सच्ची सेवा का प्रतिफल उन्हें दिया जाए.
पढ़ेंः Lockdown के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा भी Down, 51 प्रतिशत की कमी दर्ज
नर्सिंग अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को नर्स दिवस पर जो आयोजन किया गया है. इससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए उत्साह मिला है. सरकार की ओर से जो प्रोत्साहन राशि ओर सुविधाएं दी जा रही है, उससे वो सभी खुश है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.