ETV Bharat / city

NCERT NTSE EXAM 2021: असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और चयन के संवैधानिक अधिकार संबंधित पूछे गए प्रश्न

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:29 PM IST

नेशनल टैलेंट सर्च स्टेज-2 एग्जाम (National Talent Search Stage-2 Exam) का रविवार को कोटा और जयपुर सहित देशभर के 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ. परीक्षा में देशभर से करीब 8000 बच्चे शामिल हुए. प्रदेश में 3 परीक्षा केंद्रों पर हुआ आयोजन

NCERT NTSE EXAM 2021
नेशनल टैलेंट सर्च स्टेज-2 परीक्षा का हुआ आयोजन

कोटा. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च (NCERT) की नेशनल टैलेंट सर्च स्टेज-2 परीक्षा का रविवार को आयोजन हुआ. (NTSE EXAM) का देशभर के 68 परीक्षा केंद्रों पर सफल आयोजन हुआ. परीक्षा में देशभर के करीब 8 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. राजस्थान में परीक्षा के लिए जयपुर में दो और कोटा में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. तीनों परीक्षा केंद्रों पर 508 चयनित विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी.

कोटा में (NTSE EXAM) परीक्षा केंद्रीय विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित की गई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 चरणों में परीक्षा आयोजित हुई. इसमें सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक मेंटल एबिलिटी (mental ability test) टेस्ट लिया गया. वहीं दोपहर 1:30 से 3:30 तक स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (Scholastic Aptitude Test) लिया गया.

पढ़ें. NEET UG 2021: नीट रिजल्ट में देरी का शैक्षणिक सत्र पर होगा असर..लाखों छात्र-अभिभावक असमंजस में

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि (Scholastic Aptitude Test) के सोशल साइंस भाग में असहयोगन आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, चयन के संवैधानिक अधिकार और राजनीति में जातिवाद से संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए. बायोलॉजी भाग से हटिंगटन डिजीज, स्ट्रैंथ ऑफ हार्ट मसल्स और केमिस्ट्री भाग से इफेक्ट ऑफ एक्सेस ऑफ कार्बन डाइऑक्साइड इन एटमॉस्फेयर से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को थोड़ा परेशान किया.

पढ़ें. JoSAA Counseling 2021: IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉक सीट एलॉटमेंट का परिणाम जारी, 1 लाख 44 हजार विद्यार्थी हुए शामिल

फिजिक्स और मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्नों का स्तर भी एनटीएसई स्टेज-2 के अनुरूप ही रहा. (mental ability test) के प्रश्न पत्र में वेन डायग्राम्स, मिसिंग नंबर्स, नंबर सीरीज, ग्रेगोरियन कैलेंडर और कोडिंग पर आधारित प्रश्न पूछे गए. एनटीएसई स्टेज-2 में जनरल, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कटऑफ 40 फीसदी, एससी-एसटी, दिव्यांग विद्यार्थियों की कटऑफ 32 फीसदी निर्धारित है. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट और मेंटल एबिलिटी टेस्ट दोनों ही प्रश्न-पत्रों में कटऑफ क्रॉस करना अनिवार्य है.

कोटा. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च (NCERT) की नेशनल टैलेंट सर्च स्टेज-2 परीक्षा का रविवार को आयोजन हुआ. (NTSE EXAM) का देशभर के 68 परीक्षा केंद्रों पर सफल आयोजन हुआ. परीक्षा में देशभर के करीब 8 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. राजस्थान में परीक्षा के लिए जयपुर में दो और कोटा में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. तीनों परीक्षा केंद्रों पर 508 चयनित विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी.

कोटा में (NTSE EXAM) परीक्षा केंद्रीय विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित की गई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 चरणों में परीक्षा आयोजित हुई. इसमें सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक मेंटल एबिलिटी (mental ability test) टेस्ट लिया गया. वहीं दोपहर 1:30 से 3:30 तक स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (Scholastic Aptitude Test) लिया गया.

पढ़ें. NEET UG 2021: नीट रिजल्ट में देरी का शैक्षणिक सत्र पर होगा असर..लाखों छात्र-अभिभावक असमंजस में

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि (Scholastic Aptitude Test) के सोशल साइंस भाग में असहयोगन आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, चयन के संवैधानिक अधिकार और राजनीति में जातिवाद से संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए. बायोलॉजी भाग से हटिंगटन डिजीज, स्ट्रैंथ ऑफ हार्ट मसल्स और केमिस्ट्री भाग से इफेक्ट ऑफ एक्सेस ऑफ कार्बन डाइऑक्साइड इन एटमॉस्फेयर से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को थोड़ा परेशान किया.

पढ़ें. JoSAA Counseling 2021: IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉक सीट एलॉटमेंट का परिणाम जारी, 1 लाख 44 हजार विद्यार्थी हुए शामिल

फिजिक्स और मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्नों का स्तर भी एनटीएसई स्टेज-2 के अनुरूप ही रहा. (mental ability test) के प्रश्न पत्र में वेन डायग्राम्स, मिसिंग नंबर्स, नंबर सीरीज, ग्रेगोरियन कैलेंडर और कोडिंग पर आधारित प्रश्न पूछे गए. एनटीएसई स्टेज-2 में जनरल, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कटऑफ 40 फीसदी, एससी-एसटी, दिव्यांग विद्यार्थियों की कटऑफ 32 फीसदी निर्धारित है. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट और मेंटल एबिलिटी टेस्ट दोनों ही प्रश्न-पत्रों में कटऑफ क्रॉस करना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.