कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2022) 17 जुलाई को कोटा के 34 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें करीब 19000 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने से पहले कई दिशा निर्देश (Guidelines for NEET UG 2022) जारी किए हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस का प्रावधान किया गया है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर एक होलोग्राम लगाया जाएगा, जिसे परीक्षा हॉल में इनविजीलेटर चेक करेंगे. देव शर्मा ने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पर होलोग्राम नहीं पाया जाता है तो परीक्षा के बाद विद्यार्थी की 'बायोमेट्रिक अटेंडेंस' उसे जरूर पूरी करनी होगी.
पढ़ें. NEET UG 2022: एक सरकारी मेडिकल सीट के लिए 45 स्टूडेंट्स के बीच होगा कंपटीशन
हर सेंटर पर 1 सब इंस्पेक्टर, 3 जवानों का जाप्ता होगा तैनात
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 को लेकर इस बार तीन स्तरीय सुरक्षा रखी है. जानकारी के अनुसार हर परीक्षा केंद्र पर एक पुलिस अधिकारी और तीन जवानों का जाप्ता तैनात होगा. इसके अलावा सेंटर के बाहर भी कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग दिल्ली से ऑनलाइन होगी. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गए हैं. परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर, डिप्टी ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वायड भी रहेंगी.
अलग-अलग टाइम पर देनी होगी रिर्पोटिंग
नीट यूजी 2022 के लिए हर अभ्यर्थी के लिए रिर्पोटिंग टाइम अलग दिया गया है. ताकि विद्यार्थियों और अभिभावकों की भीड़ नहीं हो और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना की जा सके. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड से संबंधित सभी फॉर्मेलिटीज कर वैलिड फोटो आईडी कार्ड के साथ पहुंचे. परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को हैंड सैनिटाइजर, कोविड-19 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, फोटोग्राफ व ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल लेकर जाना होगा. जबकि एन 95 मास्क परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध होगा.
देव शर्मा ने बताया कि एग्जाम के बाद विद्यार्थी ओएमआर शीट की ओरिजिनल, ऑफिसकॉपी और एडमिट कार्ड इनविजीलेटर को जमा करा दें. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. जिसके तहत विद्यार्थी को नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है. इस साल नीट यूजी 2022 की प्रवेश परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 341 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए 497 राष्ट्रीय व 17 अंतर्राष्ट्रीय शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.