कोटा. जिले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को केशव पूरा चौराहे पर जेएनयू के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधनमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर गृह मंत्री का पुतला जलाया. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक का कहना है कि जेएनयू में फीस वृद्धि के मामले विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस की गई पिटाई के विरोध में प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया है.
पढ़ें- नवजातों पर कहर कब तक: जयपुर जेके लोन अस्पताल में दिसंबर में हुई 217 बच्चों की मौत
इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने निर्देश पर जेएनयू के छात्रों पर अत्याचार किया जा रहा है. उसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेएनयू के छात्रों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन करेंगे.