कोटा. राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 2400 नमूनों की जांच की गई है. जिनमें से 45 नमूने पॉजिटिव आए हैं. लेकिन इनमें हाड़ौती से अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.
हाड़ौती निवासियों के लिए यह राहत की खबर है. कोटा संभाग में अब तक करीब 100 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. कोटा में गुरुवार को भी 7 नमूनों की जांच की गई थी, इनमें से एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर गुरुवार तक किसी के भी संक्रमित होने की पुष्टी नहीं हुई है.
पढ़ें- जोधपुर में Corona का 5वां रोगी आया सामने, 2 इलाका संवेदनशील घोषित
जांच के दौरान गुरुवार को 7 सैंपल नेगेटिव आए हैं. अब तक कुल 65 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जो सभी निगेटिव हैं. सीएमएचओ डॉ. तंवर ने बताया कि गुरुवार को 27 जनों की स्क्रीनिंग समेत अब तक कुल 322 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है. अभी होम क्वारंटाइन में 322 लोग हैं.
जिले के अस्पतालों की ओपीडी में 8700 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 1408 मरीज आईटीआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) के पाए गए. अब तक ओपीडी में 194078 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई है. जिसमें 35176 आईएलआई मरीज मिले है. वहीं, गुरुवार को 44 टीमों ने 5690 घरों के 23061 सदस्यों का सर्वे किया है, इसमें 3 विदेश यात्रा वाले सदस्य भी शामिल हैं. इसमें 1702 हाई रिस्क ग्रुप और 343 आईएलआई के मरीज मिले.