कोटा. कोटा में करीब 2 लाख से ज्यादा कोचिंग विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए आए हैं. उनके लिए साल का सबसे लंबा वेकेशन दीपावली का होता है. यह उनके लिए 21 से 27 अक्टूबर तक है. ऐसे में सभी विद्यार्थी 20 अक्टूबर से अपने घरों की तरफ लौटना शुरू करेंगे. क्योंकि दिवाली 24 अक्टूबर की है. हालांकि अधिकांश जो ट्रेनें हैं, उनमें नो रूम की स्थिति बन गई (No room status in trains on Diwali) है. इनमें ज्यादातर यूपी, बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनें शामिल है.
कोटा में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी यूपी और बिहार के हैं. इनकी संख्या करीब 80 हजार है. इन सभी विद्यार्थियों के सामने अब घर जाना भी एक चुनौती के रूप में ही है. ट्रेनों में नो रूम जैसी स्थिति है. ऐसे में टिकट कंफर्म नहीं हो सकता है. हालांकि रेलवे के हिसाब से माना जाए, तो कोविड-19 के 2 सालों के बाद इस तरह के हालात ट्रेनों में बने हैं. अब इन विद्यार्थियों के सामने तत्काल का टिकट ही खुला हुआ है, जो कि 19 से लेकर 21 अक्टूबर तक खुलेगा. इसे लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर विद्यार्थियों की कतारें देखने को मिल सकती हैं.
पढ़ें: दीवाली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग खुलते ही पहले दिन वेटिंग 400 पार, रेलवे के दावों की पोल भी खुली
इसके अलावा सामान्य ट्रेन में यात्रा करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह समस्या खड़ी होगी. जोनल रेल सलाहकार समिति के सदस्य लव शर्मा का कहना है कि ट्रेनों में वेटिंग है. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और रेलवे बोर्ड से अतिरिक्त कोच लगाकर कोचिंग छात्रों और यात्रियों को सहूलियत दिलाने की मांग रखी है. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग भी रखेंगे.
दिल्ली पहुंचना चुनौती, कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट: कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो बिहार, उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटका, महाराष्ट्र, गुवाहाटी, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड के विद्यार्थी आगे के लिए फ्लाइट लेंगे, लेकिन दिल्ली जाना भी इनके लिए चुनौती बना हुआ है. विद्यार्थियों के लिए जनशताब्दी सोगरिया, नई दिल्ली और नंदा देवी एक्सप्रेस में भी वेटिंग है. मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में छात्रों को थोड़ी सुविधा होगी. क्योंकि इधर सामान्य जैसी स्थिति ही चल रही है. इंदौर और भोपाल जाने वाली ट्रेनों में भी सामान्य से थोड़ी ज्यादा वेटिंग है.
पढ़ें: IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक
यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति:
- कोटा से पटना जाने वाली ट्रेन नंबर 13240 व 13237 कोटा पटना एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर को स्लीपर में 403 वेटिंग व थर्ड एसी में 303 वेटिंग है. यह नो रूम की स्थिति है. दूसरी तरफ 21 अक्टूबर को स्लीपर में 406 और थर्ड एसी में 296 वेटिंग है. 22 अक्टूबर को स्लीपर में 492 और थर्ड एसी में 112 वेटिंग है.
- बांद्रा से बिहार के बरौनी जंक्शन जाने वाली ट्रेन नंबर 19037 अवध एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 20 अक्टूबर को 204 वेटिंग स्लीपर और थर्ड एसी में 31 वेटिंग हैं. ऐसी ही स्थिति 21 और 22 अक्टूबर की है.
- अहमदाबाद से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस में स्लीपर में नो रूम है. 20 अक्टूबर को कोटा पहुंचने वाली ट्रेन में स्लीपर में 151 और थर्ड एसी में 51 वेटिंग है.
- ट्रेन नंबर 22969 ओखा बनारस एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को कोटा में नो रूम की स्थिति है. थर्ड एसी में 31 और स्लीपर में 102 वेटिंग है.
- ओखा से गुवाहाटी के बीच चलने वाली द्वारका एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15636 में 22 अक्टूबर को कोटा पहुंचने पर 9 रूम है. वहां स्लीपर में 101 और थर्ड एसी में 50 वेटिंग है.
- कांडला से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12937 हावड़ा गरबा एक्सप्रेस में नो रूम है. कोटा से 23 अक्टूबर के लिए चलने वाली ट्रेन में स्लीपर 102 और थर्ड एसी में 30 वेटिंग है.
- कामाख्या से गांधीधाम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15656 में भी नो रूम की स्थिति बनी हुई है. यह 23 अक्टूबर को कोटा आएगी. कोटा के बाद ट्रेन में स्लीपर में 76 और थर्ड एसी में 46 वेटिंग है.
पढ़ें: एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलेगा रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिलेगी पैर रखने की जगह
- ट्रेन नंबर 12059 जनशताब्दी एक्सप्रेस में वेटिंग काफी ज्यादा है. इस ट्रेन में 20 अक्टूबर को सेकंड सीटिंग में 312 वेटिंग और एसी चेयरकार में 88 वेटिंग है. इसी तरह से 21 अक्टूबर को सेकंड सेटिंग में 555 और एसी चेयर कार में 152 वेटिंग, 22 अक्टूबर को सेकंड सेटिंग में 254 और एसी चेयर कार में 52 वेटिंग है.
- सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20451 में स्लीपर में 20 अक्टूबर को 403 और थर्ड एसी में 303 वेटिंग है. यहां नो रूम है. इसी तरह से 21 अक्टूबर को स्लीपर में 401 और थर्ड एसी में 296 वेटिंग है. 22 अक्टूबर को स्लीपर में 492 और थर्ड एसी में 112 वेटिंग है.
- इसी तरह से कोटा से देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12401 नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में भी 20 को 139, 21 को 77 और 22 अक्टूबर को 43 वेटिंग है. यह पूरी तरह से ऐसी ट्रेन है.