ETV Bharat / city

राजस्थान में यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन की राह आसान, ज्यादा लोगों को मिलेगा अपॉइंटमेंट - Speaker of the Lok Sabha Om Birla

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Speaker of the Lok Sabha Om Birla) से उनके नई दिल्ली संसद किस के चेंबर में मिलने सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहुंचे. जिन्होंने कोटा के पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra in Kota) के नए भवन निर्माण के लिए सहमति जताई है.

Passport Seva Kendra in Kota
कोटा में पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन की राह आसान
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:33 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन राह अब आसान होती दिख रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस संबंध में आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister of External Affairs) ने मुलाकात की और सहमति जताई है. इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा.

यह भवन नया बन जाने के बाद तत्काल पासपोर्ट की सेवा भी कोटा में शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही वर्तमान से ज्यादा पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट स्थानीय लोगों को मिलेगा. इसके बनने के बाद कोटा जिले के अलावा बारां, बूंदी, झालावाड़ और आसपास के अन्य इलाके के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

पढ़ें : वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः गुलाबचंद कटारिया को इतना ही घमंड है, तो मेरे सामने आकर चुनाव लड़ लेंः रणधीर सिंह भिंडर

जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान लोकसभा स्पीकर बिरला ने हाड़ौती क्षेत्र के लोगों के लिए केवल एक ही पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यरत होने की बात कही, जो कोटा के नयापुरा स्थित पोस्टऑफिस में संचालित किया जा रहा है. इसमें करीब 100 ही अपॉइंटमेंट होते हैं और तत्काल पासपोर्ट की सुविधा भी नहीं मिल रही है. उन्होंने इसके लिए नए भवन की स्वीकृति करवाने की बात कही. जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सहमति जता दी है.

ऐसे में अब नया पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर तैयार हो जाता है तो अपॉइंटमेंट की सुविधा भी बढ़ेगी. साथ ही लोगों को तत्काल में पासपोर्ट बनवाने की आवश्यकता होगी तो उन्हें जयपुर अपॉइंटमेंट के लिए नहीं जाना पड़ेगा. कोटा में ही यह सुविधा उन्हें मिलने लग जाएगी. इसके अलावा अपॉइंटमेंट की सुविधा बढ़ने से जिन लोगों को अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाना है, उन्हें भी राहत मिलेगी.

इसके पहले लोकसभा स्पीकर बिरला ने कोटा में एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने 1250 एकड़ जमीन देने की स्वीकृति जता दी थी. साथ ही अब इस जमीन को भी निशुल्क देने की अनुमति मुख्यमंत्री गहलोत ने दी है.

कोटा. राजस्थान के कोटा में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन राह अब आसान होती दिख रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस संबंध में आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister of External Affairs) ने मुलाकात की और सहमति जताई है. इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा.

यह भवन नया बन जाने के बाद तत्काल पासपोर्ट की सेवा भी कोटा में शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही वर्तमान से ज्यादा पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट स्थानीय लोगों को मिलेगा. इसके बनने के बाद कोटा जिले के अलावा बारां, बूंदी, झालावाड़ और आसपास के अन्य इलाके के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

पढ़ें : वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः गुलाबचंद कटारिया को इतना ही घमंड है, तो मेरे सामने आकर चुनाव लड़ लेंः रणधीर सिंह भिंडर

जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान लोकसभा स्पीकर बिरला ने हाड़ौती क्षेत्र के लोगों के लिए केवल एक ही पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यरत होने की बात कही, जो कोटा के नयापुरा स्थित पोस्टऑफिस में संचालित किया जा रहा है. इसमें करीब 100 ही अपॉइंटमेंट होते हैं और तत्काल पासपोर्ट की सुविधा भी नहीं मिल रही है. उन्होंने इसके लिए नए भवन की स्वीकृति करवाने की बात कही. जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सहमति जता दी है.

ऐसे में अब नया पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर तैयार हो जाता है तो अपॉइंटमेंट की सुविधा भी बढ़ेगी. साथ ही लोगों को तत्काल में पासपोर्ट बनवाने की आवश्यकता होगी तो उन्हें जयपुर अपॉइंटमेंट के लिए नहीं जाना पड़ेगा. कोटा में ही यह सुविधा उन्हें मिलने लग जाएगी. इसके अलावा अपॉइंटमेंट की सुविधा बढ़ने से जिन लोगों को अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाना है, उन्हें भी राहत मिलेगी.

इसके पहले लोकसभा स्पीकर बिरला ने कोटा में एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने 1250 एकड़ जमीन देने की स्वीकृति जता दी थी. साथ ही अब इस जमीन को भी निशुल्क देने की अनुमति मुख्यमंत्री गहलोत ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.