ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना वायरस संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, 28 दिनों तक होगी मॉनिटरिंग - Rajasthan News

कोटा में गुरुवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने संदिग्ध मरीज के स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट के नेगेटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है, कि 28 दिनों तक संदिग्ध मरीज की मॉनिटरिंग की जाएगी.

कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव, Corona virus report negative
कोरोना वायरस संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:54 PM IST

कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी पुष्टि खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने की. उन्होंने कहा है, कि मरीज की स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.

कोरोना वायरस संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

तंवर ने बताया,कि अब एमबीएस अस्पताल को ही तय करना है कि वह उसे एमबीएस में आइसोलेटेड रखते हैं या फिर उसके घर पर उसे आइसोलेशन में रहने को कहा जाता है. हालांकि. डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने यह भी कहा है कि वे मरीज पर 28 दिनों तक निगाह रखे हैं. उसके स्वास्थ्य की रोज जानकारी ली जाएगी. साथ ही उसके परिजनों को भी ज्यादा से ज्यादा आइसोलेटेड रहने के लिए कहा जाएगा.

पढ़ें- exclusive : कोटा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं, एमबीएस अस्पताल में जहां मरीज को आइसोलेशन वार्ड कोटेज में रखा गया है, उससे मिलने वाले परिचित और अन्य लोग लगातार आ जा रहे थे. ऐसे में एमबीएस अस्पताल प्रबंधन ने वहां पर गार्डों की ड्यूटी लगा दी है, ताकि मरीज के नजदीक कोई भी नहीं जाए.

उधर, अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना का कहना है, कि उन्हें अभी मरीज के नेगेटिव होने की रिपोर्ट नहीं मिली है. ऐसे में उसे आइसोलेटेड ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा, कि जब उनके हाथ में रिपोर्ट आ जाएगी, तो उसके बाद चिकित्सक गाइडलाइन के अनुसार जो भी उपचार होगा उसे देंगे. साथ ही सक्सेना ने कहा, कि मरीज की हालत बिल्कुल स्टेबल है, उसे किसी तरह का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है. उसके स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट भी लगातार राज्य सरकार को भेज रहे हैं.

बता दें कि 22 वर्षीय युवक जो बोरखेड़ा निवासी है, चाइना के सुजो शहर स्थित मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है. वह 1 फरवरी को कोटा आया था, तब से ही वह विवाह समारोह सहित कई जगह घूम रहा है, लेकिन उसने किसी तरह की कोई जांच नहीं कराई. बीते 7- 8 दिनों से उसे तेज सर्दी जुखाम हो गया था, ऐसे में उसे परिजन अस्पताल लेकर आए और उसकी हिस्ट्री लेने पर वह चाइना से आया हुआ था. तब चिकित्सकों ने कोरोना वायरस संदिग्ध मानकर उसे आइसोलेशन में भर्ती किया.

कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी पुष्टि खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने की. उन्होंने कहा है, कि मरीज की स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.

कोरोना वायरस संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

तंवर ने बताया,कि अब एमबीएस अस्पताल को ही तय करना है कि वह उसे एमबीएस में आइसोलेटेड रखते हैं या फिर उसके घर पर उसे आइसोलेशन में रहने को कहा जाता है. हालांकि. डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने यह भी कहा है कि वे मरीज पर 28 दिनों तक निगाह रखे हैं. उसके स्वास्थ्य की रोज जानकारी ली जाएगी. साथ ही उसके परिजनों को भी ज्यादा से ज्यादा आइसोलेटेड रहने के लिए कहा जाएगा.

पढ़ें- exclusive : कोटा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं, एमबीएस अस्पताल में जहां मरीज को आइसोलेशन वार्ड कोटेज में रखा गया है, उससे मिलने वाले परिचित और अन्य लोग लगातार आ जा रहे थे. ऐसे में एमबीएस अस्पताल प्रबंधन ने वहां पर गार्डों की ड्यूटी लगा दी है, ताकि मरीज के नजदीक कोई भी नहीं जाए.

उधर, अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना का कहना है, कि उन्हें अभी मरीज के नेगेटिव होने की रिपोर्ट नहीं मिली है. ऐसे में उसे आइसोलेटेड ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा, कि जब उनके हाथ में रिपोर्ट आ जाएगी, तो उसके बाद चिकित्सक गाइडलाइन के अनुसार जो भी उपचार होगा उसे देंगे. साथ ही सक्सेना ने कहा, कि मरीज की हालत बिल्कुल स्टेबल है, उसे किसी तरह का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है. उसके स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट भी लगातार राज्य सरकार को भेज रहे हैं.

बता दें कि 22 वर्षीय युवक जो बोरखेड़ा निवासी है, चाइना के सुजो शहर स्थित मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है. वह 1 फरवरी को कोटा आया था, तब से ही वह विवाह समारोह सहित कई जगह घूम रहा है, लेकिन उसने किसी तरह की कोई जांच नहीं कराई. बीते 7- 8 दिनों से उसे तेज सर्दी जुखाम हो गया था, ऐसे में उसे परिजन अस्पताल लेकर आए और उसकी हिस्ट्री लेने पर वह चाइना से आया हुआ था. तब चिकित्सकों ने कोरोना वायरस संदिग्ध मानकर उसे आइसोलेशन में भर्ती किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.