कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET UG 2022) 17 जुलाई 2022 को आयोजित (NEET UG 2022 admit Card released) होने जा रही है. एनटीए ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे एडमिट कार्ड जारी कर दिए, साथ ही 17 जुलाई 2022 को पेन पेपर मोड पर यह परीक्षा देशभर में आयोजित होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड में एग्जामिनेशन सेंटर, कैंडिडेट डिटेल, एग्जाम को लेकर दिशा निर्देश, कोविड- 19 संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म और एडवाइजरी हैं. परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:20 तक पेन पेपर मोड पर आयोजित होगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत रिपोर्टिंग टाइम की ग्रेडिंग की गई है, ताकि एक ही समय पर परीक्षा केंद्र पर अत्यधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ नहीं हो. विद्यार्थियों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर दिया गया है.
पढ़ें : NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता...
रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11 बजे का निर्धारित किया गया है, जिसके बाद स्टूडेंट्स को 1:30 बजे तक एंट्री दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को हैंड सैनिटाइजर, कोविड-19 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, एडिशनल-फोटोग्राफ और ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल लेकर जाना होगा. एन 95 मास्क परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करवाया जाएगा. बड़े बटन वाले कपड़े और मोटी सोल के जूतों के साथ बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा समाप्त हो जाने के पश्चात विद्यार्थी ओएमआर शीट की ओरिजिनल, ऑफिस कॉपी व एडमिट कार्ड इनविजीलेटर को जमा करा दें. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. कार्रवाई के तहत विद्यार्थी को नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है.
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से स्टूडेंट्स एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट को यह भी सलाह दी है कि एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर एनटीए की मेल आईडी neet@nta.ac.in या हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करें.
परीक्षा बनाएगी स्टूडेंट की संख्या का रिकॉर्ड : परिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2022 के लिए 1872341 स्टूडेंट्स में रजिस्ट्रेशन करवाया है. भारत में आयोजित होने वाली किसी भी प्रवेश परीक्षा या मेडिकल एंट्रेंस के लिए पहली बार इतने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, यह भी मेडिकल या किसी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एक रिकॉर्ड ही होगा. जिनके लिए 497 शहरों में परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं. इनमें भारत के 483 और 14 विदेशी शहर में शामिल है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए मेडिकल, बीडीएस, आयुष व बीएससी नर्सिंग के कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.