कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति 2 सितंबर रात 11:50 तक दर्ज कराने का नोटिफिकेशन जारी किया था. ऐसे में तीन प्रश्नों को गलत बताते हुए कोटा के एक्सपर्ट ने बोनस अंक मांगा (Bonus marks demanded for 3 wrong answers) है. साथ ही एक प्रश्न पर आपत्ति जताई है.
3 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग: इनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के 1-1 प्रश्न पर बोनस अंक की मांग की गई (Bonus marks demand in NEET UG 2022) है. यानी तीन प्रश्न पर बोनस की मांग की है. वहीं बायोलॉजी के 1 प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराई है. इसके अलावा आंसर की पर एक केमिस्ट्री के प्रश्न पर पहले ही गड़बड़झाला सामने आया है. आपत्ति दर्ज कराने का समय 2 सितंबर को खत्म होने के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. वहीं नीट यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी होगा.
पढ़ें: नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही
कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स ने फैकल्टी से चर्चा करने के बाद प्रोविजनल आंसर की में प्रश्नों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई हैं. नीट के पेपर में दो क्वेश्चंस के उत्तर एनटीए की आंसर की में गलत दिए गए हैं. इनमें एक प्रश्न 11वीं कक्षा बॉयोलॉजी के चैप्टर 6 प्लांट एनॉटोमी से है. एनसीईआरटी के अनुसार उसके सभी विकल्प सही थे. ऐसे में क्वेश्चन पर स्टूडेंट्स को बोनस अंक मिलने चाहिए थे, लेकिन आंसर की में एक ऑप्शन को सही माना गया है. दूसरा प्रश्न 12वीं कक्षा बॉयोलॉजी के चैप्टर 16 एनवायरमेंट इश्यू से है. एनसीईआरटी के अनुसार उसमें दिए गए दोनों स्टेटमेंट गलत हैं. जबकि आंसर की में स्टेटमेंट 2 को सही माना गया है.
पढ़ें: Neet ug 2022 की प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी, 2 सितंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
इसी तरह से फिजिक्स में फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट (प्रकाश विद्युत प्रभाव) के प्रश्न की संरचना सैद्धान्तिक रूप से गलत थी. हालांकि फॉर्मूला लगाकर क्वेश्चन सॉल्व करने पर उत्तर सही आ रहा था. आंसर की में भी क्वेश्चन सॉल्व करने पर जो आंसर आ रहा था, वहीं दिया है. लेकिन, सैद्धान्तिक रूप से प्रश्न गलत होने पर स्टूडेंट्स को बोनस अंक मिलने (Wrong question in NEET UG 2022) चाहिए. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री के क्वेश्चन में चारों-ऑप्शंस के ग्राफ्स पर 'आइसोथर्मल' शब्द प्रिंट हो गया. प्रश्नों को ड्राप करने या इन बोनस अंक की मांग एक्सपर्ट ने की है. इन पर बोनस अंक घोषित होते हैं, तो सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे.
पढ़ें: Jee advanced 2022: IIT Bombay ने जारी की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट
प्रोविजनल आंसर की में गड़बड़ पर भी मांगा बोनस: शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल उत्तर कुंजी में भी गड़बड़ी सामने आई थी. केमिस्ट्री विषय में इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से संबंधित क्वेश्चन R-2 कोड की पेपर बुकलेट में प्रश्न संख्या 97 के रूप में उपलब्ध है. इसमें जहां 4 ही ऑप्शन आंसर में दिए गए थे, जबकि जारी की गई उत्तर कुंजी में पांचवे ऑप्शन को सही बताया गया है. ऐसी स्थिति में इस प्रश्न का बोनस घोषित किया जाने की मांग है.