कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Councelling Commitee ) की कई राउंड काउंसलिंग के बाद भी देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और एम्स में (323 MBBS seats vacant) एमबीबीएस की 323 सीटें खाली रह गई है. सीटों को भरने के लिए स्पेशल काउंसलिंग शुरू की गई है, जो कि 21 से 28 अप्रैल तक चलेगी.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स आदि मेडिकल संस्थानों की खाली (MBBS seats are vacant in Central Universities and AIIMS) सीटों के लिए काउंसलिंग का स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एमसीसी ने आज जारी किया है. इसके अनुसार पहले रजिस्टर्ड व पात्र विद्यार्थियों को स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत 20 व 21अप्रैल को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सीट आवंटन का परिणाम 23 अप्रैल को जारी किया जाएगा. वहीं सफल विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करने के लिए 24 से 28 अप्रैल का समय दिया गया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग की प्रक्रिया आवंटित मेडिकल संस्थान पर ही होगी. सीट आवंटन व रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तय समय में पूरी करने के लिए सभी संबंधित संस्थानों को शनिवार व रविवार को भी वर्किंग डे घोषित करने के निर्देश दिए गए है. स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड में शामिल विद्यार्थियों को एक अंडरटेकिंग देनी होगी. जिसमे विद्यार्थी का राउंड में आवंटित एमबीबीएस सीट को ज्वाइन करना अनिवार्य होगा. ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में विद्यार्थी की 50 हजार सिक्योरिटी राशि जब्त होगी. इसके अलावा विद्यार्थी पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है. वहीं इस राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है. एम्स दिल्ली और जोधपुर के अलावा सभी एम्स में एमबीबीएस की सीटें रिक्त है. एम्स संस्थानों में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों में जनरल केटेगरी की 12, ओबीसी 9, ईडब्ल्यूएस 1, एससी 8, एसटी 2 और पीडब्ल्यूडी की 7 सीटें शामिल है.