ETV Bharat / city

Neet UG 2021 Update: MCC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 6 जनवरी तक नहीं शुरू हो सकेगी काउंसलिंग - नीट यूजी काउंसिंग 2021

नीट यूजी 2021 (Neet UG 2021 update) में सफल विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए एक माह तक और इंतजार करना पड़ेगा. एमसीसी ने नोटिफिकेशन जारी (MCC issued notification) कर काउंसलिंग के 6 जनवरी तक शुरू नहीं हो पाने की जानकारी दी है.

Neet UG 2021 Update , MCC issued notification
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी का नोटिफिकेशन जारी
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:53 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज एक नोटिफिकेशन जारी (MCC issued notification) किया है. इसके तहत उन्होंने बताया है कि अब 6 जनवरी तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकेगी. ऐसा में नीट यूजी 2021 (Neet UG 2021 update) के जो विद्यार्थी सफल हैं, उन्हें काउंसलिंग के लिए 1 महीने और इंतजार करना होगा.

नीट यूजी 2021 का परिणाम 1 नवंबर को जारी हो गया था, लेकिन काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अब काउंसलिंग के लिए जिम्मेदार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एक नोटिफिकेशन आज जारी किया है. जिसके तहत उन्होंने बताया है कि 6 जनवरी तक अब काउंसलिंग शुरू नहीं होगी. ऐसा में नीट यूजी 2021 के सभी सफल विद्यार्थियों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए 1 महीने इंतजार करना होगा.

पढ़ें. Circular By Rajasthan Education Department : प्रतिनियुक्ति रद्द, शिक्षक-कर्मचारियों को 21 दिसंबर तक का Ultimatum!

नीट यूजी 2021 परीक्षा (kota neet ug counseling latest news) में करीब 16 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से आठ लाख 70 हजार विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए सफल माना गया है. लेकिन आज MCC की ओर से नोटिस जारी कर काउंसलिंग के 6 जनवरी से नहीं शुरू हो पाने की बात कही जा रही है. ऐसे में नीट परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों में मायूसी छा गई है. ताजा जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को मेडिकाल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक माह तक और इंतजार करना पड़ सकता है.

ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कोटा के कारण नीट यूजी काउंसलिंग में फंसा पेंच

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 85 फीसदी एमबीबीएस-बीडीएस सीटों और 50 फीसदी पीजी सीटों पर ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कोटा के लागू किए जाने के सरकारी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई आगामी 6 जनवरी 2022 को किए जाने के आदेश जारी किए हैं. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि नीट यूजी 2021 में सफल विद्यार्थियों की एडमिशन काउंसलिंग फिलहाल शुरू नहीं होगी. देश की शीर्ष कोर्ट 6 जनवरी को इस संबंध में निर्णय देगी जिसके बाद ही नीट-यूजी 2021 एडमिशन काउंसलिंग शुरू की जा सकेगी.

पढ़ें. Big Relief: कर्मचारी और पेंशनरों को राहत, गैर अनुमोदित चिकित्सालयों में कोविड का इलाज कराने पर मिलेगा चिकित्सा खर्च का पुनर्भरण

एमबीबीएस से लेकर बीडीएस और आयुष तक का सेशन होगा प्रभावित

नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस की 83 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश मिला है. इसके अलावा बीडीएस की 26 हजार, आयुष की 50 हजार और वेटरनरी साइंस की 500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, वेटरनरी साइंस के करीब 700 से ज्यादा संस्थानों में शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू होगा. इस साल जिप्मेर पुडुचेरी, इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) और बीएचयू ने बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश नीट यूजी की मेरिट सूची के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया था. नीट यूजी 2021 की एडमिशन काउंसलिंग में हो रही देरी के कारण अब इन संस्थानों के बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के नए शैक्षणिक सत्र में भी देरी होगी.

दोबारा तैयारी करने वाले छात्र संशय में

नीट यूजी 2021 के बाद हजारों की संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं जो संशय की स्थिति में है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में सीट मिलेगी या नहीं. क्योंकि उनकी रैंक के आसपास के विद्यार्थियों को बीते साल मेडिकल सीट मिल गई थी. ऐसे में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं, जो केवल सरकारी कॉलेज से ही एमबीबीएस करना चाहते हैं. वह भी बीते साल के विद्यार्थियों की रैंक से तुलना कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए नीट यूजी 2022 में भी शामिल होना चाहते हैं. अब इन सभी विद्यार्थियों के सामने संशय है कि वे दोबारा तैयारी करें या फिर मेडिकल काउंसलिंग का इंतजार करें. क्योंकि मेडिकल काउंसलिंग रिजल्ट के 15 दिन के आसपास शुरू हो जाती थी जिसके बाद विद्यार्थियों को पता चल जाता था कि उन्हें सीट मिलेगी या नहीं.

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.