ETV Bharat / city

NEET UG 2021: NTA ने की परीक्षा केंद्रों के शहरों की घोषणा, 17 लाख परीक्षार्थी का इंतजार खत्म - कोटा की खबर

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात परीक्षा केंद्रों के शहरों की घोषणा की. परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगइन कर अलॉट की गई एग्जामिनेशन सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

NEET UG 2021
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 7:29 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 20 अगस्त मध्य रात्रि को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 के एग्जामिनेशन सिटीज की जानकारी जारी कर दी गई. नीट यूजी के परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगइन कर अलॉट की गई एग्जामिनेशन सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें- राजस्थान बोर्ड की परीक्षा अगले वर्ष 3 मार्च से होगी, 27 सितंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बता दें, नीट यूजी 2021 में बैठने वाले लगभग 17 लाख परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में जानने के लिए दिन भर इंतजार करते रहे. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मध्य रात्रि को परीक्षा केंद्रों के शहर की जानकारी जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली. विद्यार्थी अब आगामी 12 सितंबर को आयोजित की जाने वाली नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आसानी से ट्रैवल प्लान बना सकेंगे.

आगामी 25 अगस्त से लेकर लगभग 15 सितंबर तक बोर्ड परीक्षाएं, जेईई मेन, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) एंटरेंस टेस्ट, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर-नाटा-3 का आयोजन किया जाना है. नीट यूजी-2021 में सम्मिलित होने वाले कई विद्यार्थियों को उपरोक्त वर्णित परीक्षाओं में भी सम्मिलित होना है. ऐसे में नियत समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए अग्रिम ट्रैवल प्लान जरूरी है.

देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम देश की मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के अतिरिक्त आयुष यूजी, ऑल इंडिया वेटरनरी, बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) सीटों पर प्रवेश के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में विद्यार्थी और अभिभावक इस प्रवेश परीक्षा को लेकर काफी सजग हैं.

शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजन से 3 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिन्हें विद्यार्थी प्रिंट लेकर आवश्यक फोटो चस्पा कर सकेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व व परीक्षा के दौरान कोविड-प्रोटोकॉल के तहत बरती जाने वाली सावधानियां एडमिट कार्ड पर दी जाएंगी.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 20 अगस्त मध्य रात्रि को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 के एग्जामिनेशन सिटीज की जानकारी जारी कर दी गई. नीट यूजी के परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगइन कर अलॉट की गई एग्जामिनेशन सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें- राजस्थान बोर्ड की परीक्षा अगले वर्ष 3 मार्च से होगी, 27 सितंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बता दें, नीट यूजी 2021 में बैठने वाले लगभग 17 लाख परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में जानने के लिए दिन भर इंतजार करते रहे. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मध्य रात्रि को परीक्षा केंद्रों के शहर की जानकारी जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली. विद्यार्थी अब आगामी 12 सितंबर को आयोजित की जाने वाली नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आसानी से ट्रैवल प्लान बना सकेंगे.

आगामी 25 अगस्त से लेकर लगभग 15 सितंबर तक बोर्ड परीक्षाएं, जेईई मेन, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) एंटरेंस टेस्ट, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर-नाटा-3 का आयोजन किया जाना है. नीट यूजी-2021 में सम्मिलित होने वाले कई विद्यार्थियों को उपरोक्त वर्णित परीक्षाओं में भी सम्मिलित होना है. ऐसे में नियत समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए अग्रिम ट्रैवल प्लान जरूरी है.

देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम देश की मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के अतिरिक्त आयुष यूजी, ऑल इंडिया वेटरनरी, बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) सीटों पर प्रवेश के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में विद्यार्थी और अभिभावक इस प्रवेश परीक्षा को लेकर काफी सजग हैं.

शर्मा ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजन से 3 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिन्हें विद्यार्थी प्रिंट लेकर आवश्यक फोटो चस्पा कर सकेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व व परीक्षा के दौरान कोविड-प्रोटोकॉल के तहत बरती जाने वाली सावधानियां एडमिट कार्ड पर दी जाएंगी.

Last Updated : Aug 21, 2021, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.