ETV Bharat / city

कोटा: सुखनी नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीम ने 200 लोगों को रेस्क्यू - रेस्क्यू ऑपरेशन

कोटा जिले की सुखनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. SDRF की टीम ने वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. टीम ने अबतक 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.

सुखनी नदी, Sukhani River
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST

कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में रविवार को सुखनी नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. सुखनी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण इटावा इलाके में कई जिंदगियां फंसी हुई देखी गईं. जिसके बाद स्थानीय नाविक हयात खान (टाइगर )ने अपनी जान जोखिम में डालकर 50 से अधिक जिंदगियों को बचाया और अपनी कश्ती के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

इटावा में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने किया सुरक्षित

इस दौरान SDRF की टीम ने भी रात्रि में खरवण गांव में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 200 लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं, देर रात्रि में एक सूचना आई. सूचना मिली कि एक मकान की छत पर बैठकर मां, बेटी और दो अन्य युवक नदी में पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई और कोटा से आई SDRF के जवानों की टीम ने रात्रि के साढ़े 12 बजे एक सर्च ऑपरेशन चलाया और मां और बेटी सहित 4 लोगों को बचाया.

पढ़ें. मिलिट्री हॉस्पिटल में हेरिटेज भवन का उद्घाटन...

इस दौरान टीम ने एक बकरी को भी अपनी नाव के माध्यम से निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया.इस मौके पर SDRF के जवानों के अलावा इटावा एसएचओ आनंद यादव, इटावा नगरपालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता मौजूद रहे.

कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में रविवार को सुखनी नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. सुखनी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण इटावा इलाके में कई जिंदगियां फंसी हुई देखी गईं. जिसके बाद स्थानीय नाविक हयात खान (टाइगर )ने अपनी जान जोखिम में डालकर 50 से अधिक जिंदगियों को बचाया और अपनी कश्ती के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

इटावा में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने किया सुरक्षित

इस दौरान SDRF की टीम ने भी रात्रि में खरवण गांव में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 200 लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं, देर रात्रि में एक सूचना आई. सूचना मिली कि एक मकान की छत पर बैठकर मां, बेटी और दो अन्य युवक नदी में पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई और कोटा से आई SDRF के जवानों की टीम ने रात्रि के साढ़े 12 बजे एक सर्च ऑपरेशन चलाया और मां और बेटी सहित 4 लोगों को बचाया.

पढ़ें. मिलिट्री हॉस्पिटल में हेरिटेज भवन का उद्घाटन...

इस दौरान टीम ने एक बकरी को भी अपनी नाव के माध्यम से निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया.इस मौके पर SDRF के जवानों के अलावा इटावा एसएचओ आनंद यादव, इटावा नगरपालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता मौजूद रहे.

Intro:इटावा में एनडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू को दिया अंजाम
रात्रि में साढ़े 12बजे बजाई 5जिंदगियां
घर की छत पर बैठे एक परिवार के 4लोगो को निकाला सुरक्षित व एक बकरी को भी वोट के माध्यम से किया रेस्क्यू
इटावा एसएचओ आनंद यादव रहे मौजूदBody:इटावा पीपल्दा

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में नदियो के विकराल रूप धारण करने के बाद इटावा की सुखनी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया और नदी में बढ़े जलस्तर के बाद कई जिंदगियां जहाँ की तहाँ फंस गई जिसके बाद स्थानीय नाविक हयात खान(टाइगर )ने अपनी जान जोखिम में डालकर 50 से अधिक जिंदगियों को बचाया और अपनी कश्ती के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया वही एसडीआरएफ की टीम ने भी रात्रि में खरवण गांव में रेस्क्यू अभियान चलाकर 200लोगो को सुरक्षित निकाला तो वही देर रात्रि में सूचना आई कि एक मकान की छत पर बैठकर माँ बेटी व दो अन्य युवक नदी में पानी उतरने का इंतजार कर रहे है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई और कोटा से आई एनडीआरएफ के जवानों की टीम ने रात्रि के साढ़े 12बजे एक सर्च ऑपरेशन चलाया और माँ बेटी सहित 4लोगो के अलावा एक बकरी को भी अपनी नाव के माध्यम से निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया Conclusion:इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों के अलावा इटावा एसएचओ आनंद यादव,इटावा नगरपालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता, इटावा नगरपालिका ईओ मुकेश नागर भी मौजूद रहे
Last Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.