ETV Bharat / city

अंधविश्वास के चलते त्रिशुल घोंप कर हत्या, महज 12 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार - blind faith

कोटा ग्रामीण के कैथून कस्बे में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की त्रिशूल घोंप कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

त्रिशुल घोंप कर हत्या  कोटा में हत्या  कैथून कस्बे में हत्या  अंधविश्वास  kota latest news  crime in kota  murder in kota  trishul killed due to superstition  blind faith
त्रिशुल घोंप कर हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:09 PM IST

कोटा. कैथून में अंधविश्वास के दौरान हत्या कर चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें युवक की त्रिशूल घोंप कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अंधविश्वास में हत्या कर देने के बाद जिस भी व्यक्ति ने इस बात को सुना वह सहम गया है क्योंकि सोते हुए व्यक्ति की हत्या त्रिशूल से की गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, आरोपी साला-बहनोई गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, बारां जिले की अटरू तहसील के ढोटी गांव निवासी सीताराम कैथून के टोडी मोहल्ला में रहते हैं, जिनके मृत अवस्था में पड़े होने की गुरुवार देर रात को सूचना कैथून थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए थे. साथ ही उनके भांजे बलराम को पुलिस ने बुलवाया.

त्रिशुल घोंप कर हत्या

बलराम ने कहा, पड़ोस में रहने वाले ही हेमराज माली से उनका विवाद हुआ था. उसके बाद हेमराज ने सीताराम की त्रिशूल घोंप कर इसलिए हत्या कर दी थी. क्योंकि हेमराज को शक था कि सीताराम ने तंत्र-मंत्र की विद्या साधकर उस पर जादू टोना कर दिया है, जिसके कारण उसके शरीर में सुईयां चुभती हैं. इसी बात को लेकर पहले भी आरोपी हेमराज सीताराम से झगड़ा कर चुका था, लेकिन हेमराज के शरीर में फिर से सुईयां चुभने जैसा दर्द हुआ तो आरोपी ने अपने घर के पास ही मौजूद मंदिर से त्रिशूल लाकर घर में सो रहे सीताराम पर हमला कर दिया. बाद में त्रिशूल घोंप कर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो गला दबाकर नजराना की हत्या! परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

बता दें, सीताराम और हेमराज बैंड बजाने का कार्य करते थे. हत्याकांड के बाद आरोपी हेमराज मौके से भाग निकला. आरोपी हेमराज चंद्रलोई नदी के किनारे स्थित खाल में जाकर छुप गया. उसकी तलाश में पुलिस ने कैथून क्षेत्र के ही कई इलाकों में दबिश दी. जहां झाड़ियों में छुपकर बैठे हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कोटा. कैथून में अंधविश्वास के दौरान हत्या कर चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें युवक की त्रिशूल घोंप कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अंधविश्वास में हत्या कर देने के बाद जिस भी व्यक्ति ने इस बात को सुना वह सहम गया है क्योंकि सोते हुए व्यक्ति की हत्या त्रिशूल से की गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, आरोपी साला-बहनोई गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, बारां जिले की अटरू तहसील के ढोटी गांव निवासी सीताराम कैथून के टोडी मोहल्ला में रहते हैं, जिनके मृत अवस्था में पड़े होने की गुरुवार देर रात को सूचना कैथून थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए थे. साथ ही उनके भांजे बलराम को पुलिस ने बुलवाया.

त्रिशुल घोंप कर हत्या

बलराम ने कहा, पड़ोस में रहने वाले ही हेमराज माली से उनका विवाद हुआ था. उसके बाद हेमराज ने सीताराम की त्रिशूल घोंप कर इसलिए हत्या कर दी थी. क्योंकि हेमराज को शक था कि सीताराम ने तंत्र-मंत्र की विद्या साधकर उस पर जादू टोना कर दिया है, जिसके कारण उसके शरीर में सुईयां चुभती हैं. इसी बात को लेकर पहले भी आरोपी हेमराज सीताराम से झगड़ा कर चुका था, लेकिन हेमराज के शरीर में फिर से सुईयां चुभने जैसा दर्द हुआ तो आरोपी ने अपने घर के पास ही मौजूद मंदिर से त्रिशूल लाकर घर में सो रहे सीताराम पर हमला कर दिया. बाद में त्रिशूल घोंप कर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो गला दबाकर नजराना की हत्या! परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

बता दें, सीताराम और हेमराज बैंड बजाने का कार्य करते थे. हत्याकांड के बाद आरोपी हेमराज मौके से भाग निकला. आरोपी हेमराज चंद्रलोई नदी के किनारे स्थित खाल में जाकर छुप गया. उसकी तलाश में पुलिस ने कैथून क्षेत्र के ही कई इलाकों में दबिश दी. जहां झाड़ियों में छुपकर बैठे हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.