ETV Bharat / city

कोटा में 'स्वच्छ भारत मिशन' की धज्जियां उड़ाते चलते हैं नगर निगम में लगे डंपर और ट्रालियां - कोटा नगर निगम

कोटा में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. निगम द्वारा कचड़ा उठाने के लिए चलाए जा रहे डंपरों में पीछे डाले नहीं लगे हैं. इनमें भरे हुए कचरे को ढका भी नहीं जाता, जिससे की सूखा कचरा चारों ओर उड़ता रहता है और सड़क पर बिखर जाता है.

negligence regarding cleanliness in Kota, कोटा नगर निगम की लापरवाही
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:26 PM IST

कोटा. शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. निगम द्वारा कचरे को डंपिंग प्वाइंट पर ले जाने के लिए डंपर चलाए जाते हैं. इन डंपरों में शहर के अलग-अलग हिस्सों से कचड़ा उठाया जाता है. लेकिन निगम के इन डंपरों में न तो डाले लगे हुए हैं और न ही कचरे को ढका जाता है. इस वजह से ये कचरा शहर की सड़कों पर गिरता जाता है.

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते चलते हैं नगर निगम के कचरा परिवहन में लगे डंपर और ट्रालियां

शहर के केशवपुरा क्षेत्र में एक जेसीबी डंपर कचरा प्वाइंट से कचरा उठाकर दूसरे प्वाइंट पर जा रहा था. इसी बीच कचरे से भरे डंपर को बिना ढके रखा गया था. साथ ही डंपर के पीछे डाला भी नहीं था, जिसके चलने से कचरा सड़कों पर बिखरता जा रहा था. वहीं इससे पीछे चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.

ये पढ़ेंः सांगोदः एक ही मोहल्ले मिले डेंगू के 4 मरीज, लापरवाह प्रशासन की ओर से अब तक कोई इंतजाम नहीं

ऐसे में डंपर चालक ने बताया कि जब तक पूरा कचरा नहीं भरता, तब तक इसको नहीं ढकते हैं. साथ ही डंपर के पीछे डाला नहीं लगे होने पर उसने बताया कि डाला लगाएंगे. मामले को लेकर वार्ड- 51 के पार्षद ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाएगी. डंपरों और ट्रालियों में डाले के लिए गैराज अनुभाग से भी बात करेंगे. साथ ही बताया कि इसमें लगे हुए कर्मचारियों को कचरा भरने के बाद डंपरों को तिरपाल से ढकने का इंतजाम किया जाएगा.

कोटा. शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. निगम द्वारा कचरे को डंपिंग प्वाइंट पर ले जाने के लिए डंपर चलाए जाते हैं. इन डंपरों में शहर के अलग-अलग हिस्सों से कचड़ा उठाया जाता है. लेकिन निगम के इन डंपरों में न तो डाले लगे हुए हैं और न ही कचरे को ढका जाता है. इस वजह से ये कचरा शहर की सड़कों पर गिरता जाता है.

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते चलते हैं नगर निगम के कचरा परिवहन में लगे डंपर और ट्रालियां

शहर के केशवपुरा क्षेत्र में एक जेसीबी डंपर कचरा प्वाइंट से कचरा उठाकर दूसरे प्वाइंट पर जा रहा था. इसी बीच कचरे से भरे डंपर को बिना ढके रखा गया था. साथ ही डंपर के पीछे डाला भी नहीं था, जिसके चलने से कचरा सड़कों पर बिखरता जा रहा था. वहीं इससे पीछे चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.

ये पढ़ेंः सांगोदः एक ही मोहल्ले मिले डेंगू के 4 मरीज, लापरवाह प्रशासन की ओर से अब तक कोई इंतजाम नहीं

ऐसे में डंपर चालक ने बताया कि जब तक पूरा कचरा नहीं भरता, तब तक इसको नहीं ढकते हैं. साथ ही डंपर के पीछे डाला नहीं लगे होने पर उसने बताया कि डाला लगाएंगे. मामले को लेकर वार्ड- 51 के पार्षद ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाएगी. डंपरों और ट्रालियों में डाले के लिए गैराज अनुभाग से भी बात करेंगे. साथ ही बताया कि इसमें लगे हुए कर्मचारियों को कचरा भरने के बाद डंपरों को तिरपाल से ढकने का इंतजाम किया जाएगा.

Intro:स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते चलते है नगर निगम के कचरा परिवहन में लगे डंम्पर और ट्रालियां।इनके पीछे डाले टूटे होने से ओर कचरे को ढककर नही चलने से सड़क पर फैलाते चलते है।जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोटा में दीपावली पर्व खत्म होने के साथ ही शहर का कचरा, कचरा पाइंटों पर पहुचने लगा।लेकिन कचरा पाइंटों से कचरा परिवहन के लिए लगाए नगर निगम के परिवहन वाहन स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते दिखे।केशवपुरा क्षेत्र में एक जेसीबी डम्पर कचरा पॉइंट से कचरा उठा कर दूसरे कचरा पाइंट पर जा रहा था इसी बीच ना तो कचरे से भरे डंम्पर को तिरपाल से ढक रखा था।ओर ना ही डंम्पर के पीछे डाला तक नही था।जिससे डंम्पर के चलने से कचरा सड़को पर बिखरता जा रहा था।डंम्पर के पीछे चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानिया हुई।निगम अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह खेल चलता आ रहा है।और तो ओर जो डंम्पर कचरा परिवहन में लगाये हुए है उनके आगे पीछे नंबर तक नही है।

Body:शहर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार खत्म होने के साथ ही कचरा पाइंटों पर कचरा बढ़ गया।वही जेसीबी से कचरा उठाकर डम्परों ओर ट्रेक्टर ट्राली में भरकर टेंचिंग ग्राउंड तक पहुचाया जाता है।ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी से आधा कचरा तो सड़को के बीच बिखेरते हुए चलते है।जब डंम्पर ड्राइवर से बात करनी चाही तो उसने कहा कि में तिरपाल को बार बार ढकने ओर खोलने के लिए नोकर नही लग रहा हूँ।बाद में उसने बताया कि जब तक पूरा कचरा नही भरता तब तक इसको नही ढकते ओर तो ओर डंम्पर के पीछे डाला तक नही था।उसने बताया कि डाला लगालेंगे।वही जब इस सम्बंध में पार्षद ने बताया कि इस सम्बंध में अधिकारियों से बात करेंगे और जिन डंम्पर ओर ट्रालियों में ढाले बिना चल रहे हैं उसके लिए गेराज अनुभाग से भी बात करेंगे।उन्होंने बताया कि इसमे लगे हुए कर्मचारियों को पाबंद करे और देखे की डंम्पर ओर ट्राली कचरा भरने के बाद तिरपाल से ढकी हुई है या नही।
Conclusion:कचरा परिवहन में लगे डंम्पर और ट्रालियों के पीछे आगे नंबर प्लेटे तक नही दिखी इसके साथ ही आगे के कांच तक टूटे हुए थे।यह कचरा परिवहन का खेल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी से काफी समय से चलता आ रहा है।
बाईट चुन्नीलाल, डंम्पर ड्राइवर, कचरा परिवहन
बाईट-सोनू गौतम,वार्ड-51, पार्षद नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.