कोटा. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने से जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना के चार हजार से ज्यादा सैंपल पेंडिंग हो गए हैं. इसके चलते मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना के निर्देश पर दो हजार सैंपल कोविड जांच के लिए जोधपुर भेजे गए हैं. जिसकी जोधपुर के डीएमआरसी डेजर्ट मेडिसिन रिचर्स सेंटर में इनकी जांच होगी और उम्मीद है की अगले दो दिनों में रिपोर्ट मिल जाएगी.
ऑटोमेटिक किट खत्म होने पर बढ़ी समस्या-
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना के अनुसार कुछ दिनों में कोटा में भी सैंपलिंग बढ़ाई गई है. इसके बाद झालावाड़ से सैंपल कोटा आने लगे हैं और बारां से भी सैंपल पहले से ज्यादा आने लगे हैं. जिससे टेस्टिंग की समस्या बढ़ती गई और सैंपल पेंडिंग होते चले गए.
पढ़ेंः सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में पंचायती राज विभाग में हुए 33 विकास अधिकारियों के तबादले
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक समस्या पूरी नहीं हुई कि इसी बीच एक दिन के लिए आरएनए एक्सट्रेक्टर पर लगने वाले ऑटोमेटिक किट खत्म हो गए तो मैनुअल काम करना पड़ा, जिससे उस दिन टेस्ट कम हुए है. जिसकी वजह से बीते कुछ दिनों में सैंपल पेंडिंग हो गए.
डॉ. विजय सरदाना ने जानकारी में बताया कि इसके लिए जयपुर बात की गई, तो वहां से सैंपल जोधपुर के डीएमआरसी लैब भेजने को कहा गया. इससे अब एक दो दिन में सारा काम पहले की तरह नार्मल हो जाएगा.