कोटा. जयपुर, कोटा और जोधपुर में निर्वाचन आयोग ने 5 अप्रैल को चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है. इसके लिए 23 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. इसके पहले भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पार्टियों से टिकट की आशा को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. दोनों ही पार्टी के कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही पार्टी के पास अबतक 800-800 से ज्यादा आवेदन आए हैं. यह सभी लोग पार्षद के टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने तो आवेदन के अंतिम तारीख सोमवार ही तय की हुई है. ऐसे में सोमवार को ही अंतिम दिन तक आवेदन देर रात तक लिए गए हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ही अंतिम आवेदन तिथि रखी थी, लेकिन इच्छुक आवेदकों की भीड़ ज्यादा होने के चलते उसको बढ़ाकर सोमवार कर दिया, लेकिन सोमवार को भी कई लोग नगर निगम से एनओसी नहीं ले पाए. ऐसे में उस तारीख को 1 दिन और बढ़ा कर मंगलवार कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि 100 से ज्यादा आवेदन और आ सकते हैं। आज भी कांग्रेस कार्यालय में करीब 200 आवेदन आए हैं.
जिलाध्यक्ष खुद संभाले रहे मोर्चा
भाजपा कार्यालय में जहां पर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, महामंत्री अरविंद सिसोदिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, जिला मंत्री मुकेश विजय और देबू राही सहित बड़ी संख्या में नेता आवेदकों को संग्रहित करते नजर आए. वहीं कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में संगठन महामंत्री रामेश्वर सुवालका, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे अनिल सुवालका और ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य सहित बड़ी संख्या में टीम आवेदनों को एकत्र कर रही है.
हर वार्ड से 3 संभावित का पैनल भेजेंगे जयपुर
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू में कहा है कि करीब 800 के आसपास आवेदन उन्हें मिल चुके हैं इन सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी इसके बाद 3-3 संभावित उम्मीदवारों का पैनल कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगम के डेढ़ सौ वार्डों के आधार पर बनाकर भेजेंगे.