कोटा. पूर्व मंत्री और रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए हैं. यह उनकी घर वापसी ही है, क्योंकि उनके पूर्वज भाजपा और जनसंघ के फाउंडर मेंबर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कई कांग्रेस के विधायकों में छटपटाहट है. उन्हें मौका मिलेगा तो वह अच्छे संगठन को चुनेंगे.
इसके साथ ही विधायक दिलावर ने कहा कि भाजपा किसी भी सरकार को अस्थिर नहीं करती है, यह सरकारें स्वयं ही स्थिर हो रही है. भाजपा का जिम्मा उनका अस्थिर करना नहीं है. दिलावर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके पूर्वजों की राजनीति ही बीजेपी और जनसंघ से शुरू हुई है. कुछ समय वह भटक गए थे, इसलिए कांग्रेस में चले गए थे. उनका मूल संगठन भाजपा है. उनकी दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया भाजपा और जनसंघ के फाउंडर में एक रही है, दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी घर वापसी हो गई है.
पढ़ें- सिंधिया पर गहलोत गरम तो पायलट नरम, Tweet कर कह दी ये बड़ी बात
देश को नुकसान पहुंचाती है कांग्रेस
भाजपा विधायक दिलावर ने कहा कि कांग्रेस में अच्छे लोग ज्यादा समय तक नहीं रह सकते हैं. कांग्रेस देश को तोड़ने वाले लोगों और आतंकवादियों के साथ खड़ी हो जाती है. ऐसे लोगों के साथ अच्छे लोग वहां नहीं रह सकते हैं. अभी भी कई लोग कांग्रेस में छटपटा रहे हैं, जो लोग छटपटा रहे हैं उनका मानना है कि देशद्रोहियों, देश को नुकसान और अपमानित करने वालों के साथ कैसे खड़े हो जाती है.
विधायक दिलावर ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता अवसर की तलाश में है, अब उनके पास अच्छा अवसर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आ गए हैं, तो उसी रास्ते को अपनाते हुए वे भी भाजपा से जुड़ जाएं. जिससे अच्छे लोगों के साथ खड़े हो सकें, उनका उपयोग जनसेवा में हो सके.
पढ़ें- ज्योतिरादित्य को भाजपा में नहीं मिलेगा कांग्रेस जैसा सम्मानः भंवर सिंह भाटी
अवसर की तलाश कर रहे हैं कांग्रेस के लोग
विधायक दिलावर ने दावा किया है कि जब उनके साथ राजस्थान कांग्रेस के कई विधायकों और नेताओं की चर्चा होती है, तो वे स्वीकारते हैं कि दुर्भाग्य है हमारा कि हम ऐसी पार्टी में है, जो नागरिकता संशोधन बिल, धारा 370 और भगवान राम के मंदिर का विरोध करती है. दिलावर का कहना है कि जब भी वे कांग्रेस के कुछ विधायकों से मिलते हैं तो लगता है कि उन्हें अवसर मिलेगा तो वह अच्छे संगठन को चुनेंगे.