कोटा: एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड (Security Guard) पर वहां के ही कार्मिक ने चाकू और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. घटना करीब 12:30 बजे की है. पुलिस ने ये हमला क्यों हुआ इसकी पड़ताल की तो पता चला कि मामला पीड़ित की साली यानी बीवी की बहन से जुड़ा हुआ है.
जैन मंदिर से 28 लाख रुपए का चांदी का सामान चोरी
बताया जा रहा है कि गार्ड नर्सिंग कॉलेज के बाहर ड्यूटी कर रहा था. तभी उसे एक युवक ने बुलाया. जिसके बाद वह बाहर गया तो अन्य तीन चार युवकों ने पहले तो पाइप से उस पर हमला किया फिर उसके बाद चाकू से उस पर 2-4 जगह वार कर दिया (Security guard attacked by miscreants). गार्ड को कान, पेट और जांघ पर चोट आई है.
क्या हुआ था?
पुलिस के मुताबिक नयापुरा इस्माइल चौक का रहने वाला सूरज वाल्मीकि, एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में गार्ड (Security Guard) के तौर पर तैनात हैं. उसकी कुछ दिनों पहले अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में काम करने वाले एक अन्य कार्मिक (Heated Argument With Other Employee) से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद वो वह आक्रोशित कार्मिक, सूरज के ड्यूटी प्वाइंट नर्सिंग कॉलेज पहुंचा.
जहां पर उसे बाहर बुलाया गया, वहां पर पहले से ही 3-4 युवक मौजूद थे. जिन्होंने लोहे के पाइप से सूरज पर हमला बोल दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पीड़ित सूरज का कहना है कि वह केवल एक व्यक्ति को ही जानता है, जिसने उस पर हमला करवाया है.
ये है वजह!
एमबीएस चौकी के प्रभारी के अनुसार एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में तैनात कार्मिक बंटी सूरज की साली को लेकर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी मसले को लेकर दोनों में कहासुनी हुई (Heated Argument With Other Employee). वो इतनी बढ़ी की बंटी ने सूरज पर जानलेवा हमला तक कर दिया.