कोटा. शहर से एक किशोरी को चेचक इलाके में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि बालिका को बदमाश हथियार के बल पर जबरन उठा ले गया था. मामले को लेकर आज थाने के बाहर पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में बालिका के परिजन और पड़ोसी एकत्र हो गए और आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने उन्हें शांत कराया.
दादाबाड़ी थाना इलाके से एक किशोरी को चेचक इलाके में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक हथियार के बल पर उसे बदमाश जबरन उठा ले गया. इस मामले को लेकर आज थाने के बाहर पीड़ित के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. काफी समझाइश के बाद परिजन शांत हुए. हालांकि पुलिस ने पहले ही परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पढ़ें-Video Viral करने की धमकी देकर 2 युवक 5 साल करते रहे महिला का देह शोषण
17 वर्षीय बालिका शिवपुरा इलाके में रहती थी जिसको एक लड़का बंदूक और चाकू दिखाकर चेचट इलाके में ले गया. यहां आरोपी युवन ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को बस में बैठा कर कोटा की तरफ रवाना कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को 8 तारीख को घर से आरोपी ले गया था. 9 तारीख को सरस डेरी के पास वह नशे की हालत में मिली थी जो कि ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. उसे घर ले जाकर पूछताछ की गई, लेकिन कुछ बता नहीं सकी थी. परिजनों के मुताबिक बालिका को एक युवक लेकर गया था जिसके खिलाफ वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दादाबाड़ी थानाधिकारी कलावती चौधरी का कहना है कि इस संबंध में परिजनों ने जो रिपोर्ट दी है उस आधार पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में तफ्तीश की जा रही है. पीड़िता के बयान लेने के साथ मेडिकल भी करवाया गया है. आरोपी नाबालिग है या नहीं इस संबंध में उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर उस आधार पर कार्रवाई होगी.