कोटा. ट्यूशन पढ़ने आने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली (Minor Girl Murder Case In Kota) हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले में 12 से ज्यादा टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. बालिका के शव का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हो गया था और आज सुबह उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि आरोपी ट्यूशन टीचर की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आज कई बाजार विरोध में बंद रहेंगे.
रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में एक ट्यूशन टीचर ने अपनी छात्रा के साथ रेप करने का प्रयास किया और फिर उसकी हत्या (Girl Murdered Case In Kota) कर दी. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. आरोपी अध्यापक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज शहर के कई व्यापारियों ने आज अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके चलते आज शहर के कई बाजार बंद (Kota Kraders Closed The Market) रहेंगे. इन व्यापारियों और व्यापार संघ की मांग है कि हत्यारे ट्यूशन टीचर गौरव जैन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, जिसने निर्दयता से बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और नाकामयाब होने पर उसकी हत्या कर दी.
कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उन्होंने ही करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमें गठित की है, जो कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं. आरोपी के भागते समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह कोटा शहर के नयापुरा, रंगपुर और भदाना की तरफ होता हुआ नॉर्दन बाईपास पर गया है. हालांकि अब इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
बालिका के शरीर पर है चोटों के निशान : मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बालिका के पेट पर और उंगलियों पर संघर्ष के निशान (Kota Crime News) है. जिसमें रगड़ शरीर पर लगी हुई है. इसके साथ ही उसके हाथ और पैर बांधने के निशान भी मौजूद हैं. साथ ही गला दबाकर बालिका की हत्या की गई है. बालिका के परिजनों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया है. ऐसे में पुलिस बारीकी से जांच करें और अन्य जो भी दोषी इस मामले में हो उनसे भी पूछताछ की जाए.
आरोपी का था घर पर आना-जाना : पुलिस का कहना है कि आरोपी उनका करीबी ही था. आरोपी का उनके घर पर कई बार आना-जाना होता था. साथ ही बालिका को केवल अकेले ही ट्यूशन पढ़ने के लिए बुलाया था. जबकि उसके परिजन किसी शादी समारोह में जा रहे थे. जहां भी वह बहाना बनाकर नहीं गया. ऐसे में पहले से ही बालिका के साथ गलत करते करने की साजिश थी. इसी के चलते उसने बालिका से संभवत दुष्कर्म का प्रयास किया और उसमें सफल नहीं होने पर उसने बालिका की हत्या की है. दूसरी तरफ बालिका के पिता और दादा देर रात तक थाने पर ही जमे रहे. उनके साथ में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग भी रामपुरा कोतवाली थाने में ही मौजूद थे.
विधायक ने की फांसी की मांग : इस पूरे प्रकरण पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा का यह बयान भी सामने आया है. विधायक ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जघन्य अपराध के अपराधियों को पुलिस फांसी की सजा दिलाने की मांग (MLA Demands Hanging On Kota Murdered Case) की है.
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि बालिका के साथ कुकृत्य हुआ है. उसके आरोपियों को सुबह 10:00 बजे तक नहीं पकड़ा गया तो बाजार नहीं खोले जाएंगे. व्यापारी एकता का परिचय देंगे. व्यापारी सिद्धार्थ जैन का कहना है कि रामपुरा, विजय मार्केट, सब्जी मंडी, जीएमए प्लाजा, न्यू क्लॉथ मार्केट, अग्रसेन बाजार, श्री सराफा बोर्ड, स्वर्ण रजत मार्केट सब बंद रखे जाएंगे. यह एक समाज का नहीं मामला है पूरे हिंदू समाज का मामला है. कपड़ा व्यापार संघ के राजेंद्र जैन का कहना है कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की हमारी मांग है. इसमें बजाजखाना, न्यू क्लॉथ मार्केट भी बंद रहेंगे.
स्कूटी मिली...हत्या का आरोपी गौरव जैन पुलिस पकड़ से अब भी दूर : नाबालिक 14 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन की तलाश में पुलिस बीते 32 घंटे से जुटी हुई है, लेकिन अभी भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. आरोपी हत्यारे गौरव जैन की स्कूटी केशोरायपाटन के नजदीक मेगा हाईवे से लगते हुए खेत में खंडहर नुमा जगह के पीछे पड़ी हुई मिली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दी थी, जिसके बाद कोटा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी स्कूटी को जप्त कर लिया है.
साथ ही पुलिस हर एंगल पर इस मामले की पड़ताल कर रही है. केशोरायपाटन रोड से गुजरने वाले हर कस्बे में पुलिस की टीम को भेजा गया. यहां तक कि करौली और सवाई माधोपुर तक भी पुलिस टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही कोटा शहर पुलिस नहर और रेलवे ट्रैक को भी ट्रेस कर रही है. वहां से भी गुजरने वाले लोगों से पूछा गया है कि उन्होंने किसी को देखा या नहीं.
कस्बे में आने व जाने के साथ टोल प्लाजा के सीसीटीवी देखे : पुलिस ने आरोपी के फोटो का एक पंपलेट भी बनवा लिया है. जिसके तहत भी लोगों को भेजकर उसके पड़ताल की जा रही है. साथ ही बूंदी और सवाई माधोपुर पुलिस की भी मदद इस मामले में ली जा रही है. वहीं, बूंदी इलाके में ही करीब आठ टीमें गहन अनुसंधान के लिए जुटी हुई थीं, जिन्होंने हर कस्बे में आने और जाने के पूरे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. इसके साथ ही टोल प्लाजा ऊपर लगे हुए कैमरे भी जांच किए जा रहे हैं, जिसमें आरोपी गौरव जैन नजर आ जाए.
बेहद शातिर है आरोपी, स्कूटी को छुपा हुआ फरार : पुलिस ने आरोपी के भागते हुए रूट की पड़ताल की है, जिसमें वह नयापुरा, रंगपुर व भदाना होते हुए नॉर्दन बाइपास पर गया है. ऐसे में वह नॉर्दर्न बाईपास की पुलिया से ही चंबल नदी को पार कर केशोरायपाटन की तरफ गया. जहां केशोरायपाटन के पहले ढाई किलोमीटर पहले स्थित एक खेत पर उसने स्कूटी को छुपा दिया और यहां से भी वह फरार हो गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव जैन बेहद शातिर है और वह घर से 9 हजार के आसपास रुपये भी अपनी मां से लेकर गया है. ऐसे में इस राशि से वह भागने में ही सफल हुआ है. इसके साथ ही गौरव जैन ने अंतिम फोन किया था. वह मृतका के परिजनों को फोन किया था, जिसमें उसने बताया था कि उसको आधे घंटे बाद ले जाएं और वह खुद भी मीटिंग के लिए जाने वाला है. इसके बाद आरोपी गौरव जैन निकल गया और उसका मोबाइल भी बंद ही आ रहा है.