कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. ऐसे में आज यानी शनिवार को उन्होंने चंबल नदी पर बन रहे रिवरफ्रंट के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएफ की नाव में बैठकर चंबल रिवरफ्रंट का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कार्य संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़, नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी,आर्किटेक्ट अनूप भरतिया और ओएसडी आरडी मीणा उपस्थित रहे.
बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को भी शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति देखी. मंत्री ने ग्रामीण हाट का निरीक्षण कर, उसमें झालावाड़ रोड की तरफ से प्रवेश के लिए सड़क का निर्माण करने और कलाकारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केवल बस स्टैंड के लिए यात्री प्रतिक्षालय की सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें: संभागीय आयुक्त ने ब्लॉक के उपखंड कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
उन्होंने कहा था कि ग्रामीण हाट का निरीक्षण स्थान हैंडी क्राफ्ट की बिक्री को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया था. लेकिन कई साल से यह अनुपयोगी रहा है. इसका अब विकास किया जाएगा. मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यों की धीमी गति देख कर कहा था कि इनकी स्पीड बढ़ाएं.