कोटा. प्रदेश के अल्पसंख्यक और वक्फ मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद गुरुवार को कोटा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि राजस्थान में केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद से हर जिले की वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें अबतक करीब 20 हजार से ज्यादा अतिक्रमण सामने आए हैं.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया, कि पूरे राजस्थान में वक्फ बोर्ड की जितनी संपत्ति है, उन पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. इसको रोकने के लिए उन्हें गूगल मैप पर डाला जाए. साथ ही वक्फ बोर्ड की वर्तमान में क्या स्थिति है, ये भी उसके साथ दी जाए, ताकि आगे कोई अतिक्रमण करता है तो उसपर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया, कि वक्फ बोर्ड की कमेटियां और सदर की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी.
पढ़ें- ध्यान दें! पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा
मंत्री का कहना है, कि अतिक्रमण करने वाले वही लोग होते हैं, जो समाज में प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते हैं. उन्होंने कहा, कि स्थानीय लोगों को एक्टिव रहना चाहिए और उनके बिना अवेयरनेस नहीं आएगी. सालेह मोहम्मद ने कहा, कि अगर लोग एक्टिव नहीं होंगे तो वक्फ बोर्डों की संपत्ति पर अतिक्रमण नहीं रुकेगा.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा, कि कोटा शिक्षा नगरी है, यहां पूरे राजस्थान से लोग आते हैं. माइनॉरिटी के बच्चों के लिए हॉस्टल और मदरसे हैं, उनको आधुनिक बना रहे हैं. उन्होंने कहा, कि बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल भी चल रहे हैं और वहां उनकी सुरक्षा के लिए बदलाव कर रहे हैं. खासतौर पर विधानसभा के सत्र के पहले वेबसाइट बना रहे हैं.
केंद्र सरकार ने बंद कर दिया अनुदान
केंद्र सरकार ने मदरसों का अनुदान बंद कर दिया है, जो गरीब बच्चे और यतीम बच्चे वहां पर पढ़ते हैं, उनका भी अनुदान केंद्र सरकार नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की तरफ से मदरसों को संबल देने और मजबूत करने के लिए अनुदान राशि जारी की है. सभी जगह फर्नीचर की व्यवस्था और मदरसों में लैपटॉप बच्चों को दे रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से स्पोर्ट्स सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराएंगे.