कोटा. जिले के आरके पुरम थाने पर मंगलवार को गुर्जर समाज द्वारा थाने का घेराव किया गया. मामला दूध विक्रेता भोजराज गुर्जर के साथ मारपीट का था. दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर खटाना की अगुवाई में दूध विक्रेताओं और गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने के सामने धरना दिया.
भोजराज ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को आरके पुरम थाने से पुलिसकर्मी आए थे, जिन्होंने दुकान बंद नहीं करने को लेकर उनके साथ मारपीट की. जिसकी सूचना के बाद दूध विक्रेताओं में रोष व्याप्त हो गया और इस मामले को लेकर आरके पुरम थाने का घेराव किया.
पढे़ं- लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन होने से हो सकती है सड़क हादसों में बढ़ोतरी : मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन
संघ के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर खटाना ने चेतावनी दी है कि जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. हंगामे को बढ़ता देख र पुलिस उप अधीक्षक कल्पना सोलंकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन मौके पर पहुंच कर संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.