कोटा. शहर में लघु उद्योग भारती द्वारा पुरूषार्थ भवन में रविवार को वृहद उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 8 उद्यमियोंं को उद्योग गौरव सम्मान से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था.
वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रांतो से पहुंचे उद्यमियों ने अपनी परेशानियों और समस्याओं से सबको अवगत करवाया. राष्ट्रीय सलाहकार गोविन्द मित्तल ने अपने सुझावों और उद्यमियों की समस्याओं को बखूबी पेश किया.
पढ़ेंः रेलवे के निजीकरण से किसी को कोई नुकसान नहीं : रेल राज्य मंत्री
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्बोधन में कहा कि लघु उद्योग भारत सदैव से ही लघु और मध्यम उद्वमियों के लिए संघर्ष करता आया है. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के आधार बिन्दु लघु उद्योगों के लिए संजीवनी जैसे काम किए है. लघु उद्योगों की मांग और समस्याओ को निरंतर सरकार के पास पहुंचाया है और उद्यमियों की समस्या से सरकार को रूबरू करवाया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में बनने वाले नियम 130 करोड़ जनता के हित को ध्यान में रख कर किए जाते है. वह हर पक्ष को अधिकतम लाभ दे सके, यह सरकार का प्रयास होता है. लघु उद्योग इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. उनके विकास से ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.
पढ़ेंः 'जब बुआ जी मुख्यमंत्री थी और मामा जी प्रधानमंत्री थे, तब तीन के तेरह कर लेते'
कार्यक्रम में विधायक कल्पना देवी, संदीप शर्मा, मदन दिलावार, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, अचल पौद्दार, यशपाल भाटिया, राजेन्द्र अग्रवाल, आर एन गर्ग, अकुंर जैन, मुकेश गुप्ता, विपिन सूद, ओम प्रकाश मित्तल सहित कई उद्यमी उपस्थित रहें.