कोटा. जिले में अनंत चतुर्दशी का जुलूस गुरुवार को निकाला गया. जिसमें करीब 500 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. इस जुलूस में शामिल गजानंद की झांकियों में अलग-अलग रूप देखने को मिले, कहीं गणपति भगवान राफेल पर सवार होकर एयरफोर्स के जवान बने, तो कहीं पर सिपाही का वेश धारण किया है.
इसके साथ ही डॉ. गणेश के रूप में भी उनकी प्रतिमा है, तो दूसरी तरफ बेटी बचाओ का संदेश देते हुए अपनी गोद में बेटी को लिए भी गजानंद की एक प्रतिमा है. बता दें कि कहीं गणेश उत्सव के दौरान चावल से बनी गजानंद की मूर्ति भी शामिल है, तो कहीं पर लोगों ने ड्राई फ्रूट्स से भी भगवान गणेश की एक विशाल मूर्ति तैयार की है.
साथ ही पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए गणपति भी शोभायात्रा में शामिल रहे. बता दें कि पीतल की भी एक मूर्ति गणपति भगवान की शोभायात्रा में शामिल है. पूरे अनंत चतुर्दशी जुलूस में गणपति की 1 फीट से लेकर करीब 15 फीट तक की प्रतिमाएं शामिल रही.
यह भी पढे़ं : जयपुर रेलवे प्रशासन की स्वच्छता को लेकर नई पहल
ऐसी करीब 500 अलग-अलग तरह की गणेश प्रतिमाएं अनंत चतुर्दशी के जुलूस में शामिल हैं. जिनको किशोर सागर तालाब की बाहरदरी पर विसर्जित किया जा रहा है. इस शोभायात्रा में करीब डेढ़ सौ झांकियां शामिल हैं. साथ ही 5 महिला अखाड़ों समेत सात अखाड़े हैं जिनके 15 हजार पट्टेबाज हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं. भजन मंडलियों, डांडिया दल और बैंड भी अनंत चतुर्दशी के जुलूस में शामिल हैं.