कोटा. ट्रिपल तलाक का नया कानून बनने के बाद पहला ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पीड़ित महिला को उसके पति ने ट्रिपल तलाक कह दिया. उसके बाद वह अपने पैतृक गांव चला गया. घटना के बाद से महिला परेशान है और न्याय की गुहार के लिए भटक रही है. महिला ने एसपी ऑफिस में इस संबंध में परिवाद दिया है.
एडवोकेट अशोक चौधरी का कहना है कि सीएडी से फीडर के पद पर रिटायर होने के बाद से ही आरोपी सरवर अंसारी अपनी पत्नी रेहाना के साथ मारपीट करता था. बीते कुछ महीने पहले भी उसने रेहाना का पैर तोड़ दिया था, लेकिन रेहाना बुजुर्ग होने के चलते सहन कर रही थी.
यह भी पढ़ें- पायलट का संगठन को मजबूत बनाने पर जोर, CM गहलोत से इशारों-इशारों में कह दी ये बात
गत 17 अगस्त को भी रेहाना के साथ मारपीट की गई. जिसकी शिकायत रेहाना ने कुन्हाड़ी थाने में दी थी. ऐसे में पुलिस ने उसके पति सरवर अंसारी की जगह बेटे मोहम्मद शरीक अंसारी को पाबंद कर दिया था. इस बात से नाराज होकर उसी दिन सरवर अंसारी घर पर आया और अपनी पत्नी रेहाना को तीन तलाक बोल कर अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के देवरिया चला गया. इस घटना के बाद से ही रेहाना सदमे में है और रो-रो कर उसका बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- सेना का वाहन पलटने से 3 जवानों की मौत, तीन गंभीर घायल
रेहाना की बेटी जरीना खातून ने उसे हिम्मत दिलाई. बुधवार को रेहाना ने अपनी बेटी जरीना खातून के साथ जाकर शहर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में परिवाद दिया है. साथ ही नए ट्रिपल का तलाक कानून के तहत उसके पति सरवर अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.