कोटा. कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर एक डूबते हुए बच्चे को बचाने के प्रयास में अखिलेश नामक व्यक्ति (man drowned in attempt to save drowning child ) खुद पानी के बहाव में बह गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामले के अनुसार तेज सिंह और अखिलेश सुमन कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर शनिवार पिकनिक मनाने गए थे. वह कर्णेश्वर महादेव की पुलिया पार कर रहे थे. जिस पर 1 से 2 फीट पानी का तेज बहाव था. इस दौरान पुलिया के नीचे करीब 14 वर्षीय बच्चा डूब रहा था. बच्चे ने दोनों के पैर पकड़ कर बचाने की गुहार लगाई. ऐसे में अखिलेश ने पानी में जाकर बच्चे को बहार निकाला. इस बीच अखिलेश खुद गहरे पानी में चला गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और नाजुक हालत में दादाबाड़ी के भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल अखिलेश का इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है.
पढ़ें. Barmer Big News : नाड़ी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 1 का इलाज जारी...