कोटा. स्वामी विवेकानंद जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. वहीं नयापुरा चौराहे पर स्तिथ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दुग्धाभिषेक कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद की157 वीं जयंती पर युवा मोर्चा और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बहुत अच्छा आयोजन रखा है. जिसमें प्रतिमा का दुग्ध स्नान कराकर माला पहनाया गया.
उन्होंने विवेकानंद की जीवनी पर बताया कि भारत की जो संस्क्रति में युवाओ के प्रेरणास्रोत रहे हैं. आज का युवा स्वामी विवेकानंद पर अध्ययन कर उनसे प्ररणा लेकर उनके वचनों को अपना आदर्श बनाए.
ये पढ़ेंः POK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''
केन्दीय मंत्री ने नागरिकता कानून के बारे में बताया कि, गांधी जी ने कहा था भले ही देश विभाजित हो गया है, लेकिन भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इसमें सभी को रहने का अधिकार है. यह काम भारत के प्रधानमंत्री बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विपक्ष बौखला रहा है इसलिए वह लोगों को भड़का रहा है. इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा जिला शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुकुट नागर, भाजपा विधायक संदीप शर्मा, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहें.