ETV Bharat / city

मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट नहीं दे पाए विधायक दिलावर, कहा- मैं बदकिस्मत, लेकिन अधिकारियों की भी लापरवाही - news related to madan dilawar

जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहे हैं. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. लेकिन हैरत की बात यह रही कि उनका नाम वोटर लिस्ट में मिला ही नहीं. ऐसे में उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

मदन दिलावर का बयान,  मदन दिलावर से जुड़ी खबर,  news related to madan dilawar
विधायक मदन दिलावर नहीं कर पाए वोट
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:37 PM IST

कोटा: नगर निगम चुनाव के तहत कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को मतदान जारी है. नेता से लेकर आम आदमी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं.

विधायक मदन दिलावर नहीं कर पाए वोट

मदन दिलावर आज अपने पूरे परिवार के साथ रंगबाड़ी स्थित मदर टेरेसा स्कूल में वोट करने पहुंचे. जहां पर उनके परिजनों की पर्चियां तो थी, लेकिन दिलावर का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. ऐसे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलावर के परिवार के सदस्यों ने तो वोट किया, लेकिन मदन दिलावर अपना मतदान नहीं कर पाए. मतदान केंद्र के बाहर ही मदन दिलावर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा 'बदकिस्मती है कि मैं वोट नहीं कर पाया. लेकिन यह आयोग की बड़ी लापरवाही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया.

विधायक ने कहा 'मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मैं आश्चर्यचकित रह गया, जबकि इससे पहले मैंने जब अधिकारियों से पूछा था तो उन्होंने नाम होने की बात कही थी. तब मैं आश्वस्त हो गया था, लेकिन मेरी भूल यह रही कि मैंने खुद सूची नहीं देखी. अधिकारियों के कहने पर विश्वास कर लिया था. इसमें मेरी भी गलती रही है.

यह भी पढे़ं: लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

दिलावर का कहना है कि उन्होंने बारां जिले के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम कटवा लिया था और कोटा में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू की थी. लेकिन अब तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया है. विधायक ने नगर निगम चुनाव में कोटा उत्तर और दक्षिण दोनों में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनने का दावा किया है.

कोटा: नगर निगम चुनाव के तहत कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को मतदान जारी है. नेता से लेकर आम आदमी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं.

विधायक मदन दिलावर नहीं कर पाए वोट

मदन दिलावर आज अपने पूरे परिवार के साथ रंगबाड़ी स्थित मदर टेरेसा स्कूल में वोट करने पहुंचे. जहां पर उनके परिजनों की पर्चियां तो थी, लेकिन दिलावर का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. ऐसे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलावर के परिवार के सदस्यों ने तो वोट किया, लेकिन मदन दिलावर अपना मतदान नहीं कर पाए. मतदान केंद्र के बाहर ही मदन दिलावर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा 'बदकिस्मती है कि मैं वोट नहीं कर पाया. लेकिन यह आयोग की बड़ी लापरवाही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया.

विधायक ने कहा 'मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मैं आश्चर्यचकित रह गया, जबकि इससे पहले मैंने जब अधिकारियों से पूछा था तो उन्होंने नाम होने की बात कही थी. तब मैं आश्वस्त हो गया था, लेकिन मेरी भूल यह रही कि मैंने खुद सूची नहीं देखी. अधिकारियों के कहने पर विश्वास कर लिया था. इसमें मेरी भी गलती रही है.

यह भी पढे़ं: लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

दिलावर का कहना है कि उन्होंने बारां जिले के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम कटवा लिया था और कोटा में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू की थी. लेकिन अब तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया है. विधायक ने नगर निगम चुनाव में कोटा उत्तर और दक्षिण दोनों में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.