कोटा. जिले में पंचायत राज के चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए प्रचार भी जारी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ वीडियो वायरल (Kota Viral Video) हो रहे हैं. अब एक वीडियो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का सामने आया है, जिसमें वे एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनौती दे रहे हैं.
इस दौरान विधायक दिलावर अमर्यादित भाषा का उपयोग भी कर रहे हैं. वीडियो गुरुवार रात का है, जब सुकेत इलाके में मदन दिलावर (Madan Dilawar Suket Election Campaign) चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. दिलावर जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वे रामगंजमंडी की खैराबाद पंचायत समिति से निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो कि सुकेत एरिया से ही आते हैं. वह कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव रहे हैं, लेकिन हाल ही में टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें : ईमानदारी से नहीं हो सकते सारे काम, ठेकेदार भी 10-20 प्रतिशत के लिए करते हैं काम : मंत्री गुढ़ा
दिलावर का कहना है कि कुछ दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी ने उनके खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित किया था. जिसमें वह कह रहा था कि विधायक मदन दिलावर एमएलए बनने के पहले रोडवेज की बसों में जेब काटते थे. मैंने तो इसी बात का जवाब चुनाव प्रचार के दौरान दिया है. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी को चैलेंज भी दिया था कि वह मेरे सामने आएं और मुझे बताएं कि मैं कब जेब काटता था या जेबकतरा था.
पढ़ें : crime in kota : 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 साल से चल रहा था फरार...26 मुकदमें दर्ज
दूसरी तरफ, इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि वे कांग्रेस देहात के जिला सचिव थे. करीब 8 से 10 महीने पहले विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जेबकतरा कहा था. इस दौरान मैंने भी बयान देते हुए उन्हें जेबकतरा कह दिया था. इस मामले में मैंने मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.