सांगोद (कोटा). भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांगोद विधायक के खिलाफ उपखंड कार्यालय सांगोद पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और भाजपा नेता हीरालाल नागर ने स्थानीय विधायक भरत सिंह को आड़े हाथ लिया. आरोप लगाया कि विधायक के दवाब में पुलिस और प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है. कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. चारागाह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया तो भाजपा का हर कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है. धरना प्रदर्शन के बाद विधायक दिलावर और भाजपा नेता हीरालाल नागर समेत कई पदाधिकारी एसडीएम अंजना सहरावत के पास पहुंचे और समस्याएं रखीं.
पढ़ें- सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन RPSC की निष्पक्षता बरकरार रहे: अर्जुन राम मेघवाल
भाजपा नेताओं ने उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी से मिलने के बाद उपखंड कार्यालय के सामने विधायक भरत सिंह का पुतला फूंका. धरना स्थल पर भाजपा नेता हीरालाल नागर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सदबुद्धि यज्ञ भी किया.