कोटा. शहर के दोनों नगर निगम उत्तर और दक्षिण में वार्डों के आरक्षण तय करने के लिए बुधवार को लॉटरी निकाली गई. इस दौरान कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के 150 वार्डों का आरक्षण तय किया गया. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा कि जल्द ही नगर निगम चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी. उसके बाद बूथों का चयन हमने कर लिया है. निर्वाचन आयोग के जैसे निर्देश होंगे उस अनुसार मतदान संपन्न करवाया जाएगा.
साथ ही कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा कि कोटा दक्षिण के लिए रिटर्निंग अधिकारी एडीएम सिटी आरडी मीणा और कोटा उत्तर के लिए लाडपुरा एसडीओ मोहनलाल प्रतिहार को बनाया है. जिला कलेक्ट्रेट के टैगोर हॉल में लॉटरी के दौरान जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा, एडीएम सिटी आरडी मीणा, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, भाजपा नेता अरविंद सिसोदिया व जगदीश जिंदल समेत अन्य कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे.
लॉटरी के दौरान टैगोर हॉल के बाहर बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. यह नारेबाजी भी करते रहे. साथ ही उन्हें प्रतीक्षा थी कि वार्ड किसके लिए आरक्षित होगा.
कोटा उत्तर के 70 वार्ड में आरक्षण की स्थिति
कोटा उत्तर के 70 वार्डों में से 16 एससी के लिए रिजर्व हैं, जिनमें से पांच एससी महिला के शामिल हैं. इसके अलावा चार वार्ड एसटी के लिए रिजर्व है, जिनमें से एक एसटी महिला के लिए है. 15 वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व हैं. जिनमें पांच वार्ड ओबीसी महिलाओं के हैं. बचे हुए 35 वार्ड सामान्य के लिए हैं जिनमें से 12 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
कोटा दक्षिण के 80 वार्ड में आरक्षण की स्थिति
कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के 150 वार्डों का आरक्षण तय किया गया. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा कि जल्द ही नगर निगम चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी. उसके बाद बूथों का चयन हमने कर लिया है. निर्वाचन आयोग के जैसे निर्देश होंगे उस अनुसार मतदान संपन्न करवाया जाएगा.
80 वार्डों में से 12 एससी के लिए रिजर्व हैं, जिनमें से 4 एससी महिला के शामिल हैं. इसके अलावा चार वार्ड एसटी के लिए रिजर्व हैं, जिनमें से एक एसटी महिला के लिए है. 17 वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व है, जिनमें पांच वार्ड ओबीसी महिलाओं के हैं. बचे हुए 47 वार्ड सामान्य के लिए हैं जिनमें से 15 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
कोटा उत्तर के 70 वार्ड
- महापौर- एससी महिला
- एससी - 14, 21, 22, 38, 39, 40, 42, 43, 46, 62, 68,
- एससी महिला - 16, 18, 30, 41, 67,
- एसटी - 1, 9, 44,
- एसटी महिला - 17
- ओबीसी - 4, 6, 7, 8, 35, 47, 49, 50, 51, 66,
- ओबीसी महिला - 28, 33, 34, 45, 57,
- सामान्य - 2, 5, 10, 12, 15, 19, 20, 23, 25, 26, 27, 31, 36, 48, 52, 53, 54, 56, 59, 61, 63, 65, 70
- सामान्य महिला - 3, 11, 13, 24, 29, 32, 37, 55, 58, 60, 64, 69
पढ़ेंः MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे
कोटा दक्षिण के 80 वार्ड
- महापौर - सामान्य
- एससी - 11, 12, 32, 37, 53, 64, 73, 75
- एससी महिला - 23, 28, 52, 80
- एसटी - 7, 8, 10
- एसटी महिला - 9
- ओबीसी - 4, 6, 25, 29, 31, 36, 40, 41, 58, 60, 61, 72
- ओबीसी महिला - 13, 15, 19, 35, 62
- सामान्य - 1, 2, 3, 5, 17, 18, 21, 26, 27, 30, 34, 38, 39, 42, 43, 44, 46, 49, 51, 54, 55, 56, 57, 59, 63, 67, 68, 71, 74, 76, 78, 79
- सामान्य महिला - 14, 16, 20, 22, 24, 34, 45, 47, 48, 50, 65, 66, 69, 70, 77