कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से करीब 9 महीने पहले सुपोषित मां अभियान प्रारंभ हुआ था. अभियान के तहत चिन्हित किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 17 किलो की पोषण किट उपलब्ध करवाई जाती है. लाॅकडाउन के दौरान भी चिन्हित किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई. इसका परिणाम यह रहा कि महिलाओं में कुपोषण दूर हुआ और उन्होंने स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया.
पुस्तक के विमोचन के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि अब पोषण किट के साथ यह पुस्तक भी गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को वितरित की जाएगी. इससे मां स्तनपान और पूरक आहार के महत्व को समझते हुए बेहतर शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर सकेगी. बिरला ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवप्रसूताओं को यह पुस्तक भेंट भी की. साथ ही इसमें लिखी बातों और निर्देशों का पालन करने को कहा.
पढ़ेंः कोटा: मनाही के बाद भी पर प्रचार में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की फोटो का प्रयोग कर रहे प्रत्याशी
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डा. सीबी दास गुप्ता ने महिलाओं को शिशु स्वास्थ्य और खानपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने किया.