ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा संभाग के बैंक प्रबंधकों की ली बैठक - Lok Sabha Speaker News

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा संभाग के बैंक प्रबंधकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों, उद्योगों को चालू करने और लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए बैंक लोन दे.

Bank managers meeting ,  Lok Sabha Speaker News
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:26 AM IST

कोटा. जिले में कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब शहर धीरे-धीरे वापस पटरी पर आने की तैयारी में है. लेकिन लॉकडाउन में बंद हुए उद्योग और छोटे बड़े व्यापारियों के काम धंधे शुरू हो सके, इसके लिए शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा संभाग के बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक ली.

बैंक प्रबंधकों की बैठक

बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैंक प्रबंधकों को बताया कि बंद हुए उद्योग और व्यापारियों को अपने काम धंधे शुरू करने के लिए बैंक लोन दे, ताकि इनको सुचारू रूप से अपना काम करने में संबल मिल सके.

पढ़ें- धौलपुर में अवैध ई-टिकट के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 10 लाख के कारोबार का खुलासा

31 जुलाई तक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड को बनाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभार्थी से जुड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिससे किसानों को लाभ मिल मिल सके. उन्होंने बताया कि किसानों की 10 से 20 फीसदी की लिमिट बढ़ाई गई है, जिससे कि किसानों को और अधिक लाभ मिल सके.

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि थड़ी लगाकर छोटा व्यापारी को कैसे उभारा जा सकता है, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी, रोज कमाकर खाने वाला मजदूरों को कैसे वापस आत्मनिर्भर बना सकते हैं, इसके लिए बैंक को निर्देशित किया है कि इनको भी ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाए.

कोटा. जिले में कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब शहर धीरे-धीरे वापस पटरी पर आने की तैयारी में है. लेकिन लॉकडाउन में बंद हुए उद्योग और छोटे बड़े व्यापारियों के काम धंधे शुरू हो सके, इसके लिए शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा संभाग के बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक ली.

बैंक प्रबंधकों की बैठक

बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैंक प्रबंधकों को बताया कि बंद हुए उद्योग और व्यापारियों को अपने काम धंधे शुरू करने के लिए बैंक लोन दे, ताकि इनको सुचारू रूप से अपना काम करने में संबल मिल सके.

पढ़ें- धौलपुर में अवैध ई-टिकट के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 10 लाख के कारोबार का खुलासा

31 जुलाई तक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड को बनाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभार्थी से जुड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिससे किसानों को लाभ मिल मिल सके. उन्होंने बताया कि किसानों की 10 से 20 फीसदी की लिमिट बढ़ाई गई है, जिससे कि किसानों को और अधिक लाभ मिल सके.

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि थड़ी लगाकर छोटा व्यापारी को कैसे उभारा जा सकता है, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी, रोज कमाकर खाने वाला मजदूरों को कैसे वापस आत्मनिर्भर बना सकते हैं, इसके लिए बैंक को निर्देशित किया है कि इनको भी ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.