कोटा. जिले के किशोरपुरा छप्पन भोग मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के उपक्रम में बुधवार को दिव्यांग मोटराइज्ड युक्त ट्राइसाइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला शामिल हुए. बता दें कि इस समारोह में 180 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित किया गया.
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने कहा कि इस बार 180 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि लेकिन अब वितरण की प्रणाली में थोड़ा परिवर्तन किया जाएगा. बिरला ने कहा कि अब ऐसे दिव्यांग जनों का चयन किया जाएगा जिन्हें उनके घर के नजदीक ही इस तरह की उपकरणों को वितरण किया जाए.
ओम बिरला ने कहा कि साथ ही जो लोग इस से वंचित रह गए हैं उन्हें भी चयन करके और प्रक्रिया अनुसार उन्हें भी उपकरण वितरित किए जाएंगे. दिव्यांगों को इसके अलावा और भी कई उपकरणों की भी आवश्यकता होती है जिन्हें भी उन्हें उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.
वहीं, मौके पर दिव्यांगों को मिली ट्राई साइकिल मिलने पर उनकी खुशी और बढ़ गई. दिव्यांगों ने बताया कि पहले पेडल वाली साइकिल चलाते थे अब यह मिलने से सुविधाएं और बढ़ गई है. उधर, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने ट्राई साइकिल पाने वाले लोगों से उनके मन की बात जानी. वहीं, इस समारोह में विधायक कल्पना देवी, महापौर महेश विजय और पूर्व उपमहापौर रविन्द्र खींची मौजूद रहे.