सांगोद (कोटा). शुक्रवार शाम को सागोद क्षेत्र के कनवास और खजूरना कला गांव के आसपास बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई. क्षेत्रों में अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों के भी चेहरे मुरझा गए हैं. वहीं ओलावृष्टि से फसल के नुकसान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने कोट और बूंदी जिला कलेक्टर को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि शुक्रवार शाम को सागोद क्षेत्र के कनवास और खजूरना कला गांव के आसपास बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई. क्षेत्रों में अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों के भी चेहरे मुरझा गए हैं. बीते दिन की शाम भी तेज हवाओं और बादल की गर्जनाओं के साथ तेज बारिश हुई थी. वहीं आज सुबह भी करीब साढ़े 6 बजे आधे घण्टे तक जोरदार बारिश हुई.
यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टि
बताया जा रहा है कि करीब 1 घण्टे तक हुई तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई है. क्षेत्र में धनिया, गेहूं, चना आदि फसल को किसानों द्वारा कटाई कर खेतों में सुखाने के लिए डाली गई है. अचानक मौसम के पलटी खाने से फसल तबाह हो गई है. क्षेत्र में हुई तेज बरसात के साथ कुछ देर तक ओले गिरे.