ETV Bharat / city

कोटाः न्यायालय परिसर में ही वकीलों ने आरोपियों की कर दी धुनाई...ये था मामला

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:31 PM IST

कोटा न्यायालय परिसर में वकीलों ने तीन आरोपियों की धुनाई कर दी. बता दें कि कुन्हाड़ी थाना पुलिस बंटी उर्फ गजेंद्र गुर्जर, आमिर खान उर्फ नीलू और आदित्य सिंह को न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी, जिनके साथ अधिवक्ताओं ने मारपीट कर दी. जिसके बाद पुलिस जैसे-तैसे उन्हें बचाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई.

कोटा न्यूज, kota news
एडवोकेट के साथ लूट का प्रयास वाले आरोपियों की धुनाई

कोटा. जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को अचानक को शाम को हंगामा हो गया. जब कुन्हाड़ी थाना पुलिस तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने आई. वकीलों ने इन तीनों युवकों की धुनाई कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और उन्हें तुरंत बीच-बचाव करते हुए कोर्ट के अंदर ले गए. हालांकि, इस घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में वकील कोर्ट के बाहर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले लक्ष्मीकांत शुक्ला नाम के एक एडवोकेट जो कि बूंदी न्यायालय में किसी कार्य से जा रहे थे. उनको रोककर बड़गांव गुरुद्वारे के पास तीन जनों ने लूट का प्रयास किया था. इस मामले का मुकदमा कुन्हाड़ी थाना पुलिस में दर्ज किया था और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एडवोकेट के साथ लूट का प्रयास वाले आरोपियों की धुनाई

इन आरोपियों में बंटी उर्फ गजेंद्र गुर्जर, आमिर खान उर्फ नीलू और आदित्य सिंह शामिल है. तीनों को आज कुन्हाड़ी थाना पुलिस न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी, इसकी सूचना मिलने पर पहले से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट के बाहर एकत्रित हो गए.

ये पढ़ेंः RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

लेकिन, जैसे ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट के अंदर ले जाने लगी. अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट कर दी. आरोपियों के साथ आई कुन्हाड़ी थाना पुलिस जैसे-तैसे उन्हें बचाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई. सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में एडवोकेट भी कोर्ट के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों के वापस बाहर निकलने का इंतजार करने लगे.

ये पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह


पुलिस ने भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर कोर्ट के बाहर खड़ा कर दिया. बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मित्तल मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट से वापस जीप में बैठ आते हुए ले गई. इस मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों से लूट के आरोपियों को लेकर आक्रोश था. इसको लेकर ही वे कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए थे. साथ ही बार एसोसिएशन ने तय किया है कि इन आरोपियों की कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा.

कोटा. जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को अचानक को शाम को हंगामा हो गया. जब कुन्हाड़ी थाना पुलिस तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने आई. वकीलों ने इन तीनों युवकों की धुनाई कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और उन्हें तुरंत बीच-बचाव करते हुए कोर्ट के अंदर ले गए. हालांकि, इस घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में वकील कोर्ट के बाहर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले लक्ष्मीकांत शुक्ला नाम के एक एडवोकेट जो कि बूंदी न्यायालय में किसी कार्य से जा रहे थे. उनको रोककर बड़गांव गुरुद्वारे के पास तीन जनों ने लूट का प्रयास किया था. इस मामले का मुकदमा कुन्हाड़ी थाना पुलिस में दर्ज किया था और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एडवोकेट के साथ लूट का प्रयास वाले आरोपियों की धुनाई

इन आरोपियों में बंटी उर्फ गजेंद्र गुर्जर, आमिर खान उर्फ नीलू और आदित्य सिंह शामिल है. तीनों को आज कुन्हाड़ी थाना पुलिस न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी, इसकी सूचना मिलने पर पहले से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट के बाहर एकत्रित हो गए.

ये पढ़ेंः RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

लेकिन, जैसे ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट के अंदर ले जाने लगी. अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट कर दी. आरोपियों के साथ आई कुन्हाड़ी थाना पुलिस जैसे-तैसे उन्हें बचाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई. सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में एडवोकेट भी कोर्ट के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों के वापस बाहर निकलने का इंतजार करने लगे.

ये पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह


पुलिस ने भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर कोर्ट के बाहर खड़ा कर दिया. बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मित्तल मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट से वापस जीप में बैठ आते हुए ले गई. इस मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों से लूट के आरोपियों को लेकर आक्रोश था. इसको लेकर ही वे कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए थे. साथ ही बार एसोसिएशन ने तय किया है कि इन आरोपियों की कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.