रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के चेचट थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में बीती रात हिंगलाज माताजी मंदिर में लगे पंखों को असमाजिक तत्वों ने खोल कर ले गए. जब सुबह मंदिर पुजारी लालचंद माली पूजा करने मंदिर पहुचे तो पाता चला कि मंदिर के सभी पंखे गायब है. तभी पुजारी ने घटनाक्रम की सम्पूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दी.
मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हुए ओर आक्रोश जताते हुए चेचट थाने में पहुंचे. थाने में पहुच थानाधिकारी अब्दुल हकीम शेख को सूचना दी. साथ ही मंदिर में हुए पंखे चोरी की एफ आई आर दर्ज करवाई गई. थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर मंदिर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- PM मोदी का 69वां जन्मदिन, जंगल सफारी के बाद गरूडेश्वर मंदिर में पूजा
साथ ही मंदिर में मौजद ग्रामीणों ने थानाधिकारी को बताया कि कुछ महीने पहले भी इस मंदिर में असमाजिक तत्वों की ओर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं थानाधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि मंदिर में हुई चोरी का जल्द पता लगाया जाएगा और चोरों को पकड़ा जाएगा.