ETV Bharat / city

कोटा: दक्षिण नगर निगम चुनाव का प्रचार-प्रसार थमा, प्रत्यार्शियों ने रैलियां निकालकर तोड़े सारे प्रोटोकॉल

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:56 PM IST

कोटा में नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार शुक्रवार को थम गया. वहीं प्रचार का आज आखिरी दिन होने के चलते प्रत्यार्शियों ने रैली निकालकर अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील की, लेकिन रैलियों के दौरान सारे प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान प्रत्यार्शी लग्जरी कारों और दोपहिया वाहनों पर रैलियां निकाल रहे हैं.

प्रत्यार्शी ने तोड़े कोरोना प्रोटोकॉल, candidate broke corona protocol
कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार थमा

कोटा. नगर निगम चुनाव के पहले चरण के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण का मतदान एक नवंबर को होना है. जिसको लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम गया. वहीं कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड प्रत्यार्शियों ने प्रचार थमने के आखिरी दिन प्रोटोकॉल की सारी हदें पार कर ली.

कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार थमा

इस दौरान प्रत्यार्शियों ने अपने-अपने स्तर पर वार्डों में वाहन रैली निकाली. जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. कार्यकर्ताओं के मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी. शाम पांच बजे प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से प्रचार कर सकेंगे.

पढे़ंः गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना

लग्जरी कारों ओर वाहन रैलियां निकाली

नगर निगम कोटा दक्षिण के प्रत्यार्शियों ने प्रोटोकॉल की धज्जियां तो उड़ाई, साथ-साथ वाहन रैलियां भी निकाली, जिसमें लग्जरी कारों का जखिरा तक सम्मलित था. बता दें कि एक नवंबर को होने वाले कोटा दक्षिण के 80 वार्डो के चुनाव में 289 प्रत्याक्षी मैदान में है.

निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान

देश की तीन नगर निगमों में पहले चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदाताओं का आभार जताया. पहले चरण में 9,99,691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कोटा. नगर निगम चुनाव के पहले चरण के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण का मतदान एक नवंबर को होना है. जिसको लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम गया. वहीं कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड प्रत्यार्शियों ने प्रचार थमने के आखिरी दिन प्रोटोकॉल की सारी हदें पार कर ली.

कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार थमा

इस दौरान प्रत्यार्शियों ने अपने-अपने स्तर पर वार्डों में वाहन रैली निकाली. जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. कार्यकर्ताओं के मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी. शाम पांच बजे प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से प्रचार कर सकेंगे.

पढे़ंः गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना

लग्जरी कारों ओर वाहन रैलियां निकाली

नगर निगम कोटा दक्षिण के प्रत्यार्शियों ने प्रोटोकॉल की धज्जियां तो उड़ाई, साथ-साथ वाहन रैलियां भी निकाली, जिसमें लग्जरी कारों का जखिरा तक सम्मलित था. बता दें कि एक नवंबर को होने वाले कोटा दक्षिण के 80 वार्डो के चुनाव में 289 प्रत्याक्षी मैदान में है.

निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान

देश की तीन नगर निगमों में पहले चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदाताओं का आभार जताया. पहले चरण में 9,99,691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.