कोटा. जिले की ग्रामीण कैथून पुलिस की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह के 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. चोरोंं के पास से 2 ट्रैक्टर, 3 ट्रॉली 1 मोटरसाइकिल और 1 आटा चक्की बरामद कर कई वारदातों का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से अथक प्रयास कर 2 ट्रैक्टर, 3 ट्रोली, 1 मोटरसाईकिल व 1 आटा चक्की बरामद कर घटना को अंजाम देने बाले 05 मुल्जिम को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रोली चोर गिरोह का पता लगाकर आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है.
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को जाखोड़ा निवासी 65 साल के शम्भू पुरी गोस्वामी ने कैथून थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की, कि रात्रि को मैने अपने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया था. जिसे रात्रि के समय 12 से 04 के बीच में कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए.
पढ़ेंः प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, अब वाणिज्य कर सेवा के 123 अधिकारी इधर-उधर
साथ ही उसी दिन 28 साल की गन्दीफली निवासी त्रिलोक सुमन ने भी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की, रात्रि को ही मेरे खुद के बाड़े से सहकारी समिती बड़ोदिया रोड गन्दीफली पर खडी मेरी डम्पर ट्रॉली को भी अज्ञात चोर चुराकर ले गये हैं. पुलिस ने दोनों रिपोर्टो पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर अज्ञात चोरों और चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पता लगाने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने जिले में हो रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान के तहत पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के
सुपरविजन में, नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी कोटा ग्रामीण के निर्देशन में राजेश कुमार सोनी थानाधिकारी थाना कैथून के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों घटना स्थल के आस-पास के सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए.
पढ़ेंः हाईकोर्ट के कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के बच्चों के लिए कल से शुरू होगा क्रेच
पुलिस को सूचना मिली की मवासा गांव में एक ट्रॉली खड़ी है, जिसे चार-पांच लोग बेचने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरन्त मवासा गांव जाकर पता किया और पांच संदिग्ध व्यक्ति राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा, धनपाल नागर, विष्णु जाट, सूरज उर्फ भुरिया और सत्येन्द्र उर्फ जीतु को राउण्ड-अप करके पूछताछ की गई. पांचों चोरों ने चोरी करना कबूल कर लिया.