कोटा. शिवपुरा युवा संघटन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में पिछले पांच वर्षों से रामनवमी को रावण दहन किया जाता है. 60 फिट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते है.
पढ़ेंः कोटाः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की 5 लाख की अवैध शराब...एक गिरफ्तार
रावण दहन से पूर्व पूरे क्षेत्र में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ जुलूस निकालाकर रावण दहन स्थान पर आने के बाद मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय ने राम लक्ष्मण का पूजन कररावण के पुतले का दहन किया. रावण के पुतले में जलने में करीब आधा घंटा लगा. वहां काफी लोगों की भीड़ रावण दहन का लुफ्त उठा रही थी.