ETV Bharat / city

दशहरे के एक दिन पहले ही यहां पर जला दिया जाता है रावण

कोटा में शिवपुरा युवा संगठन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में बीते 5 वर्षों से रामनवमी पर रावण पुतले का दहन किया जाता है. 60 फीट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते हैं.

Ravan's burning of 60 feet in Kota, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:15 AM IST

कोटा. शिवपुरा युवा संघटन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में पिछले पांच वर्षों से रामनवमी को रावण दहन किया जाता है. 60 फिट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते है.

कोटा में किया गया 60 फीट के रावण पुतले का दहन

पढ़ेंः कोटाः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की 5 लाख की अवैध शराब...एक गिरफ्तार

रावण दहन से पूर्व पूरे क्षेत्र में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ जुलूस निकालाकर रावण दहन स्थान पर आने के बाद मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय ने राम लक्ष्मण का पूजन कररावण के पुतले का दहन किया. रावण के पुतले में जलने में करीब आधा घंटा लगा. वहां काफी लोगों की भीड़ रावण दहन का लुफ्त उठा रही थी.

कोटा. शिवपुरा युवा संघटन और यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में पिछले पांच वर्षों से रामनवमी को रावण दहन किया जाता है. 60 फिट का रावण यहीं के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत से बनाते है.

कोटा में किया गया 60 फीट के रावण पुतले का दहन

पढ़ेंः कोटाः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की 5 लाख की अवैध शराब...एक गिरफ्तार

रावण दहन से पूर्व पूरे क्षेत्र में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ जुलूस निकालाकर रावण दहन स्थान पर आने के बाद मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय ने राम लक्ष्मण का पूजन कररावण के पुतले का दहन किया. रावण के पुतले में जलने में करीब आधा घंटा लगा. वहां काफी लोगों की भीड़ रावण दहन का लुफ्त उठा रही थी.

Intro:कोटा शिवपुरा में देवनारायण चोक में राम नवमी को किया जाता है 60फिट के रावण का दहन।
कोटा शिवपुरा युवा संघटन व यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में रावण के पुतले का दहन विजयदशमी से 1 दिन पूर्व रामनवमी के दिन किया गया रावण के पुतले के दहन से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथ माहोर महेश विजय मैं विधिवत पूजा अर्चना कर रावण के पुतले का दहन किया देवनारायण चौक में रावण दहन के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे वही 60 फीट के रावण के पुतले को बनाने के लिए बच्चों ने दिन-रात मेहनत की और रावण का पुतला तैयार किया बच्चों के इस कार्य की महापौर ने सराहना की
Body:शिवपुरा युवा संघटन शिवपुरा युवा संघटन व यूथ ब्रिगेड एकीकृत युवा संगठन के नेतृत्व में देवनारायण चौक में पिछले पांच वर्षों से रामनवमी को रावण दहन किया जाता है।60 फिट का रावण यही के स्थानीय छोटे बड़े बच्चे बड़ी मेहनत कर बनाते है।रावण दहन से पूर्व पूरे क्षेत्र में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ जुलूस निकालाकर रावण दहन स्थान पर आने के बाद मुख्य अथिति महापौर महेश विजय ने राम लक्ष्मण का पूजन कर रावण का पूजन किया रावण के पुतले का दहन किया। रावण के पुतले में जलने में करीब आधा घंटा लगा।वहां काफी लोगो की भीड़ रावण दहन का लुफ्त उठा रही थी।
Conclusion:छोटे बड़े स्थानीय बच्चो ने यह रावण दहन का आयोजन में शिवपुरा के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।
Last Updated : Oct 8, 2019, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.