कोटा. रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन-6 का समापन हुआ, जिसमें आज फाइनल कोटा टाइगर और जैसलमेर के बीच खेला गया. इसमें कोटा टाइगर विजेता रही. वहीं मैच के दौरान बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी सोहेल खान और सिंगर अली गुली मिर्जा मौजूद रहे, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धक किया.
वहीं चौके छक्के लगने पर सहरिया नृत्य और चीयर गर्ल ने खूब डांस किया बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने कहा कि क्रिकेट देश का एक ऐसा खेल है, जिसमें सभी उत्साहित रहते हैं. कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग का आयोजन एक अलग प्लेटफार्म है, जहां से खिलाड़ी खेल पर आगे बढ़ता है. उन्होंने फिल्मों के लिए कहा कि कोविड-19 थे इस बार फिल्में लेट हो गई है. वैक्सीन आने के बाद में कुछ आशाएं खुली है. जल्दी ही नई फिल्में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- धर्म और उससे जुड़े मूल्य कभी भी अप्रासंगिक नहीं हो सकते हैं: राज्यपाल मिश्र
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं भी अभिनेता नहीं बनता तो क्रिकेट खेलता. क्रिकेट एक अलग खेल है, जिसमें सभी को आनंद और उत्साह रहता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय टीम खेलती है, तो सभी को जीतने के लिए प्रार्थना करते हैं. उत्साहित रहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आईपीएल से नए खिलाड़ियों को मौका मिलता है, जिससे वह भी बड़े मैच खेल सके.