ETV Bharat / city

ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

आरएसी बटालियन. जिसका नाम जेहन में आते ही सीधे ख्याल आता है आपात स्थिति में मोर्चा संभालने वाले जवान. लेकिन कोटा में आरएसी सैकंड बटालियन ने इससे भी आगे एक ओर कदम बढ़ाते हुए सराहनीय पहल की है. अब यहां बटालियन ने वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के खतरे के बाद पर्यावरण के लिए बनी आपात स्थिति को लेकर कदम बढ़ाए है. दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री के सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए कोटा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पहल की है. इसके तहत उन्होंने घरों से दो-दो साड़ियां जुटाई. इसके बाद इनसे थैले बनाए और अब लोगों में इन थैलों का निःशुल्क वितरण करने का काम कर रहे हैं.

कोटा आरएसी की पर्यावरण सुरक्षा की पहल, Kota RAC's environmental protection initiative, आरएसी द्वितीय बटालियन ने छेड़ी मुहिम, RAC Second Battalion waged campaign
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:54 PM IST

कोटा. शहर में सिंगल यूज उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आरएसी द्वितीय बटालियन की ओर से करीब एक सप्ताह पहले एक मुहिम शुरू की गई. जिसके तहत यहां 1200 जवानों ने अलग-अलग घरों से साड़ियां और कपड़े जुटाकर उनसे कपड़े के थैले बनाए. आरएसी जवानों ने यह अपने लिए नहीं बल्कि बाजार में लोगों को निःशुल्क बांटे.

कोटा में आरएसी बटालियन का नवाचार

इस मुहिम की पहली कड़ी में कौमी एकता की मिसाल कोटा के बजाज खाना थाने के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों और दुकानदारों को कमांडेंट की अगुवाई में इन थैलों का वितरण किया गया. इसके साथ ही सभी को प्लास्टिक मुक्त कोटा बनाने का संकल्प भी दिलाया गया.

भारत सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए आरएसी की द्वितीय बटालियन ने यह मुहिम छेड़ी है और पहली कड़ी में मकबरा थाना के बाहर लोगों को कपड़े के थैलों का वितरण किया है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जो भारत सरकार ने पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत आरएसी ने पॉलीथिन मुक्त कोटा बनाने के लिए एक मुहिम को शुरू किया है. इस मुहिम में कोटा की जनता के साथ ही आरएसी के जवान भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ेः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना

स्थानीय निवासी आसिफ का कहना है कि यह काम पुलिस प्रशासन का नहीं है, लेकिन फिर भी हर जवान के दिल में अगर यह ख्वाहिश हो कि हम समाज के अच्छे कामों में हिस्सा बनेंगे तो यह बहुत अच्छी बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ग्लेसियर्स पिघलता जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. ऐसे में एक प्लास्टिक एक मुख्य कारण भी है.

उन्होंने कहा कि अगर हम इस देश को पॉलीथिन मुक्त बनाना चाहते है तो हम सब को मिलकर एक संकल्प लेना होगा कि हम पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे. आरएसी द्वितीय बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बेन कर दिया गया है. वहीं इस कड़ी में आरएसी के जवानों और अधिकारियों ने घरों से दो-दो साड़ियां लेकर इनके थैले बनाए और इनको लोगों में निःशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे है. ऐसे में यह एक सराहनीय कार्य है.

पढ़ेः चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन

प्लास्टिक मुक्त कोटा का संकल्प के साथ ही आरएसी के 1200 अधिकारी और जवान इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. बता दें कि आरएसी कमांडेंट ने आरएसी ग्राउंड में एक हजार पेड़ लगाकर नए कोटा में एक अलग आक्सीजोन बनाकर पहले ही एक मिसाल कायम कर चुके हैं.

कोटा. शहर में सिंगल यूज उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आरएसी द्वितीय बटालियन की ओर से करीब एक सप्ताह पहले एक मुहिम शुरू की गई. जिसके तहत यहां 1200 जवानों ने अलग-अलग घरों से साड़ियां और कपड़े जुटाकर उनसे कपड़े के थैले बनाए. आरएसी जवानों ने यह अपने लिए नहीं बल्कि बाजार में लोगों को निःशुल्क बांटे.

कोटा में आरएसी बटालियन का नवाचार

इस मुहिम की पहली कड़ी में कौमी एकता की मिसाल कोटा के बजाज खाना थाने के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों और दुकानदारों को कमांडेंट की अगुवाई में इन थैलों का वितरण किया गया. इसके साथ ही सभी को प्लास्टिक मुक्त कोटा बनाने का संकल्प भी दिलाया गया.

भारत सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए आरएसी की द्वितीय बटालियन ने यह मुहिम छेड़ी है और पहली कड़ी में मकबरा थाना के बाहर लोगों को कपड़े के थैलों का वितरण किया है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जो भारत सरकार ने पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत आरएसी ने पॉलीथिन मुक्त कोटा बनाने के लिए एक मुहिम को शुरू किया है. इस मुहिम में कोटा की जनता के साथ ही आरएसी के जवान भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ेः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना

स्थानीय निवासी आसिफ का कहना है कि यह काम पुलिस प्रशासन का नहीं है, लेकिन फिर भी हर जवान के दिल में अगर यह ख्वाहिश हो कि हम समाज के अच्छे कामों में हिस्सा बनेंगे तो यह बहुत अच्छी बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ग्लेसियर्स पिघलता जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. ऐसे में एक प्लास्टिक एक मुख्य कारण भी है.

उन्होंने कहा कि अगर हम इस देश को पॉलीथिन मुक्त बनाना चाहते है तो हम सब को मिलकर एक संकल्प लेना होगा कि हम पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे. आरएसी द्वितीय बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बेन कर दिया गया है. वहीं इस कड़ी में आरएसी के जवानों और अधिकारियों ने घरों से दो-दो साड़ियां लेकर इनके थैले बनाए और इनको लोगों में निःशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे है. ऐसे में यह एक सराहनीय कार्य है.

पढ़ेः चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन

प्लास्टिक मुक्त कोटा का संकल्प के साथ ही आरएसी के 1200 अधिकारी और जवान इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. बता दें कि आरएसी कमांडेंट ने आरएसी ग्राउंड में एक हजार पेड़ लगाकर नए कोटा में एक अलग आक्सीजोन बनाकर पहले ही एक मिसाल कायम कर चुके हैं.

Intro:स्वछ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त कोटा
आरएसी द्वितीय बटालियन ने प्लास्टिक मुक्त कोटा में मुहिम छेड़ कर1200 जवानों ने स्वयम घरों से साड़ियां व कपड़ो से थैले बनाकर निशुल्क बाजारों में बांटे।
पहली कड़ी में कौमी एकता की मिसाल कोटा का बजाज खाना थाने के बाहर स्टाल लगाकर लोगो को व दुकानदारों को कमांडेंट की अगुवाई में इन थेलो का वितरण किया।और इसके साथ ही सभी को भारत मे प्लास्टिक मुक्त कोटा बनाने का स्कल्प दिलाया।

Body:भारत सरकार के वन प्लास्टिक यूज के रोक लगाने पर आरएसी की द्वितीय बटालियन ने यह मुहिम छेड़ी ओर पहली कड़ी में मकबरा थाना के बाहर लोगो को कपड़े के थेलो का वितरण किया गया। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जो भारत सरकार ने पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने की जो मुहिम छेड़ी है इसके तहत आरएसी ने पॉलीथिन मुक्त कोटा को बनाने के लिए जो कमांडेंट ने इस को चालूकिया है इस मुहिम में कोटा की जनता के साथ ही आरएसी के जवान बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।स्थानीय निवासी आसिफ का कहना है कि यह काम प्रशासन का नही है परंतु हर जवान के दिल मे अगर यह ख्वाइस हो कि हम समाज के अच्छे कामो में हिस्सा बनेंगे तो यह बहुत अच्छी बात हैइसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग की जो ग्लेसिएस पिघलते जा रहा है उसमें एक छोटा सा हिस्सा इस प्लास्टिक थैली का भी है।उन्होंने कहा कि अगर हम इस देश को पॉलीथिन मुक्त बनाना चाहते है तो हम सब को मिलकर एक संकल्प लेना होगा कि हम पॉलीथिन का प्रयोग नही करेंगे।आरएसी द्वितीय बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि जो देश मे सिंगल यूज प्लास्टिक बेन लगाया हैउसी कड़ी में आरएसी के जवानों ओर अधिकारियो ने घरों से दो दो साड़ियां लेकर ओर जिसके घर में साड़ी नही मिली वह बाजार से खरीद कर लाये ओर इनके थैले बनाये ओर इनको लोगो तक निशुल्क पहुचाने का काम कर रहे है।यह एक सराहनीय कार्य है।और में आशा करता हु की इस मुहिम के तहत आरएसी ने भारत मे सबसे पहले कोटा को पॉलीथिन मुक्त कोटा बनाने का संकल्प लिया है इसके साथ ही कोटा की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Conclusion:प्लास्टिक मुक्त कोटा का संकल्प के साथ ही आरएसी के1200 अधिकारी व जवान इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।बता दे कि आरएसी कमांडेंट ने आरएसी ग्राउंड में एक हजार पेड़ लगाकर नए कोटा में एक अलग आक्सिजोंन बनाकर पहले ही एक मिसाल कायम कर चुके है।
बाईट-पवन जेन, डिप्टी कमांडेंट आरएसी सेकिंड बटालियन
बाईट-आसिफ हुसैन, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, डिस्टिक प्रसिडेन्ट कोटा
बाईट-राहुल कोटोकी, कमांडेंट आरएसी सेकंड बटालियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.